परफ़ॉर्मेंस मापने के टूल

इन मुफ़्त टूल की मदद से जानें कि आपका YouTube कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. साथ ही, जिन चीज़ों से फ़ायदा हो रहा हो उन्हें इन टूल की मदद से बेहतर करें.

Google Ads से जुड़ी रिपोर्टिंग

अपने इंप्रेशन, व्यू, और क्लिक की झलक रीयल-टाइम में पाएं. – साथ ही, इस बारे में भी जानें कि आप किन दर्शकों तक पहुंच रहे हैं. – सभी जानकारी आपको एक ही डैशबोर्ड पर मिलेगी. अपने YouTube और Google Ads कैंपेन के नतीजे देखें. साथ ही, ज़्यादा बेहतर तरीके से अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए अहम जानकारी पाएं.

ब्रैंड पर असर

आपके कारोबार के बारे में लोगों की जो सोच है उस पर आपके कैंपेन का किस तरह असर होता है, यह देखें. 'ब्रैंड पर असर' से आप कई चीज़ों से जुड़ी मुख्य मेट्रिक देख पाते हैं. जैसे, आपके ब्रैंड का विज्ञापन लोगों को कितना याद रहता है, लोगों के बीच ब्रैंड को लेकर कितनी जागरूकता है, कितने लोग आपके प्रॉडक्ट को खरीदने के बारे में सोचते हैं वगैरह.

Creative Analytics

समझें कि आपका वीडियो क्रिएटिव, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर किस तरह असर डालता है. देखें कि दर्शक किस पॉइंट पर आपका वीडियो विज्ञापन देखना बंद कर देते हैं और कौनसी चीज़ उनकी दिलचस्पी बनाए रखती है. इसके बाद, इस अहम जानकारी को अपने अगले विज्ञापन में इस्तेमाल करें.