सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
हमारी ज़िम्मेदारियां

YouTube, उपयोगकर्ताओं के डिजिटल वेलबीइंग में किस तरह मदद करता है?

हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए होती है न कि ध्यान भटकाने के लिए. इसलिए, हम आपके लिए वे सभी संसाधन उपलब्ध कराना चाहते हैं जो आपको टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेंगे. हमने कई टूल बनाए हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि YouTube पर आप किस तरह अपना समय बिताते हैं. इनकी मदद से, आप सोच-समझकर तय कर सकते हैं कि YouTube किस तरह आपके जीवन में अहम भूमिका निभा सकता है.

डिजिटल वेलबीइंग को बढ़ावा देना

डिजिटल वेलबीइंग टूल के कुछ उदहारण क्या हैं?

डिजिटल वेलबीइंग टूल के कुछ उदाहरणों में “वीडियो देखने के समय की जानकारी”, “थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने का रिमाइंडर”, "सोने के समय का रिमाइंडर", और “टाइमर सेट करना” शामिल है. ये टूल YouTube के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से समझने, ज़रूरत पड़ने पर डिसकनेक्ट करने, और अपने पूरे परिवार के लिए अच्छी आदतें बनाने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं.

YouTube पर वीडियो लगातार अपने-आप क्यों चलते हैं?

जब आप वीडियो देखना शुरू करते हैं, तो YouTube आपको “अपने-आप चलने” सुविधा के ज़रिए दूसरे वीडियो देखने के सुझाव देता है. YouTube पर अपनी गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए, आपको ज़रूरी टूल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए, आप YouTube के 'देखे जाने वाले पेज' पर उपलब्ध टॉगल का इस्तेमाल करके, “अपने-आप चलने” की सुविधा को बंद कर सकते हैं.