सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
प्रॉडक्ट की खास बातें

YouTube लाइव

YouTube लाइव

हर दिन YouTube पर दुनिया भर से लोग आते हैं और दुनिया के कोन-कोने में हो रही बेहतरीन सांस्कृतिक गतिविधियों का अनुभव पाते हैं. YouTube लाइव और प्रीमियर्स की मदद से क्रिएटर्स, दर्शकों को रीयल टाइम में एक साथ जोड़ सकते हैं. फिर चाहे वे किसी लाइव चैरिटी इवेंट या टाउन हॉल मीटिंग को होस्ट कर रहे हों या फिर किसी ताज़ा खबर को बताने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ़्रेंस होस्ट कर रहे हों. क्रिएटर्स, YouTube की मदद से दर्शकों को नई चीज़ें सीखने, उन पर चर्चा करने, और नई सोशल कम्यूनिटी बनाने में मदद कर पाते हैं.

YouTube लाइव, क्रिएटर्स के लिए अपने दर्शकों तक रीयल टाइम में पहुंचने का एक आसान तरीका है. किसी क्लास को पढ़ाने या किसी वर्कशॉप को होस्ट करने जैसे किसी इवेंट को स्ट्रीम करने के दौरान, YouTube के पास मौजूद टूल की मदद से आपको रीयल-टाइम में लाइव स्ट्रीम को मैनेज करने और दर्शकों से बातचीत करने की सुविधा मिलती है.

क्रिएटर्स, वेबकैम, मोबाइल, और एन्कोडर स्ट्रीमिंग की मदद से किसी इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. पहली बार लाइव स्ट्रीम करने वालों के लिए, वेबकैम और मोबाइल सबसे बेहतर विकल्प हैं. इनसे, क्रिएटर्स तुरंत लाइव जा सकते हैं. ज़्यादा बेहतर लाइव स्ट्रीम करने के लिए, एन्कोडर स्ट्रीमिंग सबसे अच्छा विकल्प है, जैसे कि क्रिएटर्स की स्क्रीन दर्शकों के साथ शेयर करना या अपना गेमप्ले ब्रॉडकास्ट करना, किसी बाहरी ऑडियो और वीडियो हार्डवेयर से कनेक्ट करना, और ज़्यादा बेहतर लाइव स्ट्रीम प्रोडक्शन (जैसे कि कई कैमरे और माइक्रोफ़ोन) को मैनेज करना.

सिलसिलेवार निर्देशों के लिए, डिजिटल इवेंट प्लेबुक को अपनी भाषा में डाउनलोड करें.

प्रीमियर्स की मदद से, क्रिएटर्स और उनके दर्शक किसी नए वीडियो को साथ मिलकर देख सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं. यह काफ़ी हद तक किसी फ़िल्म या टीवी शो के प्रीमियर की तरह होता है. प्रीमियर्स की सुविधा से क्रिएटर्स, वीडियो के अपलोड को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे एक सार्वजनिक वॉच पेज भी बना सकते हैं, जिसे प्रीमियर से पहले शेयर किया जा सकता है.

प्रीमियर्स: प्रीमियर शेड्यूल होने के बाद, वॉच पेज बनाया जाता है. इस पेज को सभी दर्शक देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. इससे क्रिएटर्स, कलाकार, प्रकाशक, और उनके दर्शक, साथ मिलकर नए वीडियो देख सकते हैं.

चैनल की लाइव चैट को मॉडरेट करके, हमारी YouTube कम्यूनिटी के माहौल को बेहतर और ज़्यादा सुरक्षित बनाने का विकल्प आपके पास होता है. YouTube, लाइव चैट को मॉडरेट करने में मदद करने वाले टूल उपलब्ध करता है, ताकि लाइव चैट के दौरान उत्पीड़न को रोका जा सके और सभी को सुरक्षित माहौल दिया जा सके. इन टूल में ये शामिल हैं: मॉडरेटर असाइन करना, शब्दों की सूची ब्लॉक करना, आपत्तिजनक चैट को समीक्षा करने के लिए रोकना, धीमा मोड चालू करना, और लाइव चैट बंद करना. YouTube पर कोई लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर शुरू करने से पहले, सभी क्रिएटर्स को हमारी सलाह है कि वे हमारे मॉडरेट करने में मदद करने वाले टूल और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में जान लें, ताकि दर्शकों को लाइव चैट का अच्छा अनुभव दिया जा सके.

अपनी लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर से कमाई करने के लिए, किसी भी क्रिएटर के लिए ज़रूरी है कि उसका चैनल YouTube पार्टनर कार्यक्रम (YPP) में शामिल हो. क्रिएटर्स, लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर्स के ज़रिए कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं: विज्ञापन, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स, और चैनल की सदस्यताएं.

*यह सुविधा अभी हर देश में उपलब्ध नहीं है. हम इसे और देशों में उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहे हैं.

YouTube लाइव ब्राउज़ करने के लिए एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां दर्शक, YouTube पर होने वाले सबसे दिलचस्प लाइव इवेंट हमेशा ढूंढ सकते हैं. दर्शक, YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले अपने पसंदीदा चैनलों की सदस्यता भी ले सकते हैं. इससे, उन्हें आने वाले समय में होने वाली लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर्स की सूचना मिल सकती है.

YouTube लाइव की सुविधा के बारे में जानें: लाइव टैब में, कॉन्टेंट की कुछ लोकप्रिय कैटगरी वाले वीडियो की लाइव स्ट्रीम को दर्शक एक ही जगह पर देख सकते हैं. इन कैटगरी में गेमिंग, संगीत, फ़ैशन और सुंदरता, सीख वगैरह शामिल हैं.