सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
प्रॉडक्ट की सुविधाएं

सुझाए गए वीडियो

सुझाए गए वीडियो

खास जानकारी

सुझावों की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी पसंद के और वीडियो खोजे जा सकते हैं. जैसे, किसी नई रेसिपी को आज़माने वाला वीडियो या आपका अगला पसंदीदा गाना. YouTube पर वीडियो के सुझावों की सफलता इस बात पर आधारित है कि आपको जो वीडियो देखने हैं उनका अनुमान कितना सटीक है. जब यह सुविधा बिलकुल अच्छी तरह से काम कर रही होती है, तो दुनिया भर के अरबों लोग ऐसे वीडियो देख पाते हैं जो उन्हें अलग तरीके से प्रेरणा देते हैं, जानकारी देते हैं, और उनका मनोरंजन करते हैं.

आपको वीडियो के सुझाव मुख्य रूप से दो जगहों पर मिलते हैं: होम पेज और "अगला वीडियो" पैनल.

  • होम पेज: YouTube खोलने पर, आपको सबसे पहले होमपेज दिखता है. इस पर यह कॉन्टेंट मौजूद होता है: आपके हिसाब से सुझाए गए वीडियो, आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनके वीडियो, ताज़ा खबरें, और अन्य कॉन्टेंट.

  • अगला वीडियो: किसी वीडियो को चलाते समय आपको 'अगला वीडियो' पैनल दिखता है. इस पैनल के ज़रिए आपको कुछ और वीडियो के सुझाव मिलते हैं. ये इस बात पर आधारित होते हैं कि अभी कौनसा वीडियो चल रहा है और किन वीडियो में आपकी दिलचस्पी हो सकती है.

YouTube पर वीडियो के सुझाव देने वाला सिस्टम कैसे काम करता है?

हम यह मानकर चलते हैं कि सभी दर्शकों की अपनी-अपनी खास पसंद होती है. इसके बाद, हमारा सिस्टम आपके डिवाइस पर अक्सर देखे जाने वाले वीडियो की तुलना, उनसे मिलते-जुलते वीडियो से करता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको ऐसे अन्य वीडियो के सुझाव दिए जाते हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं.

हम वीडियो के सुझाव देने वाले सिस्टम को लगातार बेहतर बना रहे हैं. इसके लिए, हम रोज़ाना 80 अरब से ज़्यादा सूचनाओं से सीखते हैं. इन्हें हम सिग्नल कहते हैं:

  • वीडियो देखने का इतिहास: हमारा सिस्टम आपको बेहतर सुझाव देने के लिए, यह देखता है कि YouTube पर आपने कौनसे वीडियो देखे हैं. वह आपको यह भी बताता है कि पिछली बार आपने कोई वीडियो कहां तक देखा था. इसके अलावा, वह आपको और भी जानकारी देता है.

  • वीडियो खोजने का इतिहास: हमारा सिस्टम आपको बेहतर सुझाव देने के लिए, यह देखता है कि आपने YouTube पर कौनसे वीडियो खोजे हैं.

  • चैनल की सदस्यताएं: हमारा सिस्टम उन YouTube चैनलों की जानकारी का इस्तेमाल करता है जिनकी आपने सदस्यता ली है. इसके आधार पर, वह आपको ऐसे अन्य वीडियो के सुझाव दे पाता है जो शायद आपको पसंद आएं.

  • पसंद किए गए वीडियो: हमारा सिस्टम, वीडियो पसंद करने से जुड़ी आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके, यह अनुमान लगाता है कि आने वाले समय में किन मिलते-जुलते वीडियो में आपकी दिलचस्पी होगी.

  • नापसंद किए गए वीडियो: हमारा सिस्टम, वीडियो नापसंद करने से जुड़ी आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके, यह पता लगाता है कि आने वाले समय में आपको किस तरह के सुझाव नहीं दिखाने हैं.

  • “दिलचस्पी नहीं है” वाला सुझाव चुनना: हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की जानकारी का इस्तेमाल करता है जिन्हें आपने “दिलचस्पी नहीं है” के तौर पर मार्क किया है. इसके आधार पर, वह पता लगाता है कि आने वाले समय में आपको किस तरह के सुझाव नहीं दिखाने हैं.

  • “यह चैनल न सुझाएं” वाला सुझाव चुनना: हमारा सिस्टम, “यह चैनल न सुझाएं” वाले सुझावों का इस्तेमाल करके पता लगाता है कि आपको कौन-कौनसे चैनलों के वीडियो देखना पसंद नहीं है.

  • दर्शकों के अनुभव से जुड़े सर्वे: हमारा सिस्टम, दर्शकों के अनुभव से जुड़े सर्वे का इस्तेमाल करता है. इनमें उन वीडियो को रेटिंग देने के लिए कहा जाता है जो आपने देखे हैं. इससे सिस्टम को वीडियो देखने के आपके अनुभव को समझने में मदद मिलती है और वीडियो देखने के आपके कुल समय पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.

YouTube की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, हम अन्य सिग्नल के बजाय सुझाव देने वाले सिस्टम से मिलने वाले कुछ सिग्नल पर ज़्यादा भरोसा करते हैं. उदाहरण के लिए, अगले वीडियो का सुझाव दिखाने के लिए हम मुख्य रूप से उस वीडियो का इस्तेमाल करते हैं जो आपने अभी चलाया हुआ है. होम पेज पर वीडियो के सुझाव दिखाने के लिए, हम वीडियो देखने के आपके इतिहास पर मुख्य रूप से भरोसा करते हैं. अगर आपको होम पेज पर वीडियो के सुझाव नहीं चाहिए, तो वीडियो देखने के इतिहास की सेटिंग बंद करें और इतिहास को मिटाएं.

जिन दर्शकों ने YouTube देखने के इतिहास की सेटिंग बंद की है और जिनके चैनल पर ज़रूरत के मुताबिक इतिहास सेव नहीं किया गया है उनके लिए, होम पेज पर अब भी खोज बार दिखेगा. साथ ही, बाईं ओर गाइड वाला मेन्यू दिखेगा. इससे हमें दर्शकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलती है. इसके लिए, उन्हें 'और जानें' मेन्यू में कॉन्टेंट खोजने, जिन चैनलों की सदस्यता ली है उन्हें ब्राउज़ करने, और ट्रेंडिंग वीडियो ढूंढने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. यहां उन्हें लोकप्रिय कैटगरी, उभरते क्रिएटर्स, और उभरते कलाकारों के लिए डेस्टिनेशन पेज मिलते हैं.

YouTube पर वीडियो के सुझाव देने वाली सुविधा, इसे एक ज़िम्मेदार प्लैटफ़ॉर्म बनाने में कैसे मदद करती है?

वीडियो के सुझाव देने वाली सुविधा, इसे ज़िम्मेदार प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. सुझावों की मदद से, आपको सही समय पर अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो दिखाए जाते हैं. साथ ही, ये सुझाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का मकसद पूरा करते हैं. इन दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है.

हम यह भी ध्यान रखते हैं कि दर्शकों को सुझावों में अलग-अलग तरह के विषयों पर भरोसेमंद सोर्स के वीडियो दिखाए जाएं. जैसे, खबरों, राजनीति, चिकित्सा, और विज्ञान से जुड़े विषय.

हम मैन्युअल तरीके से समीक्षा करने वाले विशेषज्ञों पर भरोसा करते हैं जिन्हें सार्वजनिक दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ट्रेनिंग दी गई है. ये लोग, हर चैनल और वीडियो के कॉन्टेंट की क्वालिटी चेक करते हैं. कोई वीडियो कितना भरोसेमंद है, यह तय करने के लिए समीक्षक कई बातों को ध्यान में रखते हैं, जैसे कि स्पीकर या चैनल की विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा और वीडियो का मुख्य विषय. साथ ही, यह भी देखा जाता है कि क्या वह वीडियो अपने विषय को सही तरीके से दिखाता है या नहीं या अपना मकसद पूरा करता है या नहीं. कोई वीडियो जितना भरोसेमंद होगा, उसे सुझावों में उतना ही ज़्यादा प्रमोट किया जाएगा.

सुझावों को आपके ज़्यादा काम के बनाने के लिए कंट्रोल

हमारा सिस्टम, अरबों वीडियो में से छांटकर आपकी पसंद के हिसाब से वीडियो के सुझाव देता है. हालांकि, हमें यह अच्छे से पता है कि हर कोई हमेशा यह जानकारी हमारे साथ शेयर नहीं करना चाहता. इसलिए, हमने ऐसे कंट्रोल बनाए हैं जिनकी मदद से यह तय किया जा सकता है कि आपको हमारे साथ कितना डेटा शेयर करना है.

आप जब चाहें, तब YouTube पर वीडियो खोजने और देखने के अपने इतिहास की सेटिंग को रोकें, मिटाएं या उसमें बदलाव करें. हमने ऐसे तरीके भी उपलब्ध कराए हैं जिनकी मदद से यह बताया जा सकता है कि आपको किस तरह के वीडियो में दिलचस्पी नहीं है. उदाहरण के लिए, होम पेज पर और “अगला वीडियो” सेक्शन में दिए गए बटन की मदद से, खास विषयों के आधार पर सुझावों को फ़िल्टर करके चुना जा सकता है. "दिलचस्पी नहीं है" पर क्लिक करके भी, यह बताया जा सकता है कि दिखाया गया चैनल/वीडियो वह नहीं है जो आपको उस समय देखना था.

अगर आपको होम पेज पर वीडियो के सुझाव नहीं चाहिए, तो YouTube देखने के इतिहास की सेटिंग बंद करें और इतिहास को मिटाएं. जिन लोगों ने YouTube देखने के इतिहास की सेटिंग बंद की है और जिनके चैनल पर ज़रूरत के मुताबिक इतिहास सेव नहीं किया गया है उनके लिए, होम पेज पर अब भी खोज बार दिखेगा. साथ ही, बाईं ओर गाइड वाला मेन्यू दिखेगा. हालांकि, वीडियो के सुझावों वाला कोई फ़ीड नहीं दिखेगा.