सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
प्रॉडक्ट की खासियत

YouTube Search

YouTube Search

YouTube पर हर मिनट 500 घंटे से ज़्यादा का कॉन्टेंट अपलोड होता है. ऐसे में बिना किसी मदद के, अपनी पसंद का वीडियो ढूंढ पाना नामुमकिन-सा होता है. YouTube का खोज से जुड़ा रैंकिंग सिस्टम इस काम को आसान बनाता है. यह सिस्टम बहुत बड़ी संख्या में उपलब्ध वीडियो को आपकी सर्च क्वेरी के हिसाब से क्रम में लगाता है, ताकि आपको सबसे काम के नतीजे दिखाए जा सकें. साथ ही, आपको अपनी पसंद के वीडियो आसानी से मिल सकें.

YouTube Search में, हम खोज के बेहतरीन नतीजे दिखाने के लिए इन तीन बातों को अहमियत देते हैं: कॉन्टेंट कितने काम का है, कितना दिलचस्प है, और उसकी क्वालिटी कैसी है. खोज के हिसाब से, इन तीन बातों को अलग-अलग अहमियत दी जाती है. वीडियो कितने काम का है, यह जानने के लिए हम कई बातों पर ध्यान देते हैं. जैसे, टाइटल, टैग, ब्यौरा, और वीडियो का कॉन्टेंट आपकी सर्च क्वेरी से कितना मिलता-जुलता है. वीडियो कितने काम का है, यह पता करने में दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़े आंकड़े काफ़ी मददगार साबित होते हैं. हम उपयोगकर्ताओं से मिले, दिलचस्पी से जुड़े सभी आंकड़ों को शामिल करते हैं. जैसे, किसी खास क्वेरी के नतीजे के तौर पर मिले किसी वीडियो को कुल कितनी देर तक देखा गया. इस आधार पर यह तय किया जा सकता है कि वीडियो, अन्य उपयोगकर्ताओं की क्वेरी के हिसाब से काम का है या नहीं. आखिर में, नतीजों की क्वालिटी के लिए हमारे सिस्टम ऐसे सिग्नल की पहचान करते हैं जिनसे यह पता चल सके कि किसी चैनल पर मौजूद कॉन्टेंट, किसी विषय के हिसाब से कितना सही, भरोसेमंद, और काम का है. YouTube, ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले नतीजों में, किसी वीडियो को बेहतर नंबर पर दिखाने के लिए पैसे नहीं लेता. साथ ही, हम तीसरे पक्ष के क्रिएटर्स के बनाए हुए कॉन्टेंट की तुलना में Google के बनाए हुए कॉन्टेंट को ज़्यादा अहमियत भी नहीं देते.

हम कोशिश करते हैं कि हर व्यक्ति के लिए खोज के नतीजे काम के हों. इसलिए, ऊपर बताई गई तीन मुख्य बातों के अलावा, हम आपके वीडियो खोजने की जानकारी और देखने के इतिहास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने वीडियो खोजने और देखने के इतिहास की सुविधा चालू की हो. यही वजह है कि एक ही क्वेरी के लिए, आपके और किसी अन्य व्यक्ति के खोज के नतीजे अलग-अलग हो सकते हैं. यहां दी गई इमेज में दिखाया गया है कि कैसे इन चीज़ों के आधार पर, उपयोगकर्ताओं की एक ही क्वेरी के लिए अलग-अलग नतीजे मिल सकते हैं.

खोज के नतीजे हर उपयोगकर्ता के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता खेल-कूद के वीडियो ज़्यादा देखता है और "क्रिकेट" शब्द खोजता है, तो हम उसे खोज के नतीजों में झींगुर कीड़े वाले वीडियो दिखाने के बजाय, क्रिकेट के खेल वाले वीडियो के सुझाव दिखा सकते हैं.

YouTube Kids

YouTube Kids एक अलग ऐप्लिकेशन है, जो YouTube का एक फ़िल्टर किया हुआ वर्शन है. इस पर, YouTube के मुख्य ऐप्लिकेशन और वेबसाइट के मुकाबले कम कॉन्टेंट होता है. हमारी YouTube Kids की नीतियों में यह बताया गया है कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह का कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति है. YouTube Kids पर वही कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है जो इन नीतियों का पालन करता हो. इसमें, YouTube Kids पर की जाने वाली खोज भी शामिल है. YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर माता-पिता को फ़ुल सुइट भी मिलता है. इसकी मदद से, वे इस ऐप्लिकेशन में उपलब्ध सुविधाओं को कंट्रोल कर सकते हैं और बच्चे के अनुभव को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. इसमें, खोजने की सुविधा बंद या चालू करना भी शामिल है. ज़्यादा जानें.

पिछले कुछ सालों से, हम ऐसे प्रॉडक्ट लाने और नीतियों को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं जिनकी मदद से, परिवारों को YouTube Kids पर अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट मिल सके. बाल विकास विशेषज्ञों के सहयोग से, हमने कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी कुछ नीतियां बनाई हैं, ताकि बच्चों और परिवार के लिए वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को उनसे मदद मिल सके. YouTube Kids पर, हम ऐसे चैनल और वीडियो की पहचान करके उनका कॉन्टेंट दिखाते हैं जो उम्र के हिसाब से सही हैं और क्वालिटी से जुड़ी इन नीतियों का पालन भी करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

आम तौर पर, खोज की रैंकिंग की सुविधा YouTube की तरह ही YouTube Kids पर भी काम करती है. हालांकि, YouTube Kids पर कॉन्टेंट की क्वालिटी और सुरक्षा के लिए, इसमें कुछ और चीज़ें शामिल की गई हैं. हमने यह पक्का करने के लिए कई सावधानियां बरती हैं कि परिवार को वीडियो ढूंढने पर, जो भी नतीजे मिलें वे कम उम्र के दर्शकों के हिसाब से सही हों. किसी चैनल या वीडियो को YouTube Kids ऐप्लिकेशन में शामिल करने के लिए, वीडियो का परिवार के लिहाज़ से सही होना ज़रूरी है. यह तय करने के लिए सबसे पहले, अपने-आप लागू होने वाले फ़िल्टर की मदद ली जाती है. इसके अलावा, कुछ मानवीय समीक्षाओं और उपयोगकर्ताओं से मिले सुझाव, शिकायत या राय के आधार पर भी यह तय किया जाता है कि वीडियो परिवार के लिहाज़ से सही है या नहीं. नई टेक्नोलॉजी, रिसर्च, और उपयोगकर्ताओं के सुझाव, शिकायत या राय के आधार पर, हम इसे लगातार बेहतर बना रहे हैं. अगर बच्चों को YouTube Kids पर वीडियो खोजने की अनुमति दी जाती है, तो बच्चों को फ़िल्टर किए गए खोज के नतीजे मिलते हैं. ये नतीजे, बच्चों के लिए आपकी चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग के आधार पर दिखते हैं. अगर वीडियो देखने के इतिहास को सेव होने से नहीं रोका जाता, तो खोज के नतीजों में सुझाए गए वीडियो भी शामिल हो सकते हैं. ये सुझाव, बच्चे के अब तक देखे गए वीडियो और खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के आधार पर दिए जाते हैं.

ध्यान दें: YouTube पर बड़ी संख्या में अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है. इसलिए, इसे बेहतर बनाने की हमारी तमाम कोशिशों के बाद भी, ऐसा हो सकता है कि आपके बच्चे को ऐप्लिकेशन में ऐसे वीडियो मिल जाएं जो आपके मुताबिक, उसके लिए ठीक न हों. अगर ऐसा होता है, तो वीडियो की शिकायत करें. हम इस जानकारी का इस्तेमाल, YouTube Kids को सभी के लिए एक बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाने में करते हैं.

आपके लिए, खोज के बेहतर नतीजे दिखाने वाले कंट्रोल टूल

हम आपको ऐसे टूल मुहैया कराते हैं जो आपको बेहतर खोज नतीजे पाने में मदद करते हैं. ये टूल ऐसे कई तरीकों पर असर डालते हैं जिनसे आपको बेहतर खोज नतीजे मिलते हैं. अगर आप खोज और देखने के इतिहास को रोकते या मिटाते हैं, तो YouTube पर खोज के नतीजों में इनके आधार पर वीडियो के सुझाव नहीं दिए जाएंगे.

भरोसेमंद स्रोतों के कॉन्टेंट को सबसे पहले दिखाना

संगीत या मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में, हमारा सिस्टम अक्सर यह ध्यान रखता है कि कॉन्टेंट कितने काम का है, कितना नया है या कितना पसंद किया जा रहा है. इससे, हमारे सिस्टम को क्वालिटी वाला कॉन्टेंट देने में मदद मिलती है, ताकि आप इसका आनंद ले सकें. हालांकि, हम समझते हैं कि समाचार, राजनीति, और चिकित्सा या विज्ञान जैसे क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी देने के मामलों में, स्रोत का भरोसेमंद होना मायने रखता है.

समाचार से जुड़े विषयों को खोजते समय, आपको खोज के नतीजों में सबसे ऊपर एक 'मुख्य खबरें' सेक्शन दिख सकता है. हालांकि, ऐसा तभी होता है, जब हमारे पास खबर के स्रोतों से काम का कॉन्टेंट मौजूद हो और वह Google News की कॉन्टेंट की नीति का पालन करता हो. मुख्य खबरों के इस सेक्शन में, CNN और Fox News जैसे भरोसेमंद स्रोतों से मिलने वाली खबरें दिखाई जाती हैं. खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट देखने या खोजने पर, आपको होम पेज पर मुख्य खबरों की एक शेल्फ़ दिख सकती है. YouTube पर भरोसेमंद खबरों और जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

कुछ देशों में, YouTube पर, शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े किसी विषय के बारे में खोजने पर, खोज के नतीजों में आपको स्वास्थ्य से जुड़े कॉन्टेंट की एक शेल्फ़ दिख सकती है. स्वास्थ्य से जुड़े कॉन्टेंट वाली इस शेल्फ़ में, आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी खोज के आधार पर वीडियो दिखेंगे. ये स्वास्थ्य से जुड़े भरोसेमंद स्रोतों के अपलोड किए गए वीडियो होंगे. इसी तरह से, YouTube पर स्वास्थ्य से जुड़े विषयों के बारे में खोजने पर, आपको खोज के नतीजों में स्वास्थ्य की जानकारी देने वाला एक पैनल दिख सकता है. इन पैनल पर लक्षण, रोकथाम, और इलाज के विकल्प दिखते हैं. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य मेडिकल संस्थाओं जैसी भरोसेमंद स्रोतों से इकट्ठा की जाती है. स्वास्थ्य से जुड़े कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, जानें कि किस तरह YouTube स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भरोसेमंद स्रोतों का पता लगाता है.

तथ्यों की जांच करने वाले हमारे पैनल, आपके खोजे गए चुनिंदा विषयों पर ज़्यादा जानकारी उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए, ये तीसरे पक्ष के उन लेखों को हाइलाइट करते हैं जिनमें मौजूद तथ्यों की जांच पहले ही की जा चुकी है. ये पैनल खोज के नतीजों के ऊपर दिखते हैं. कोई विषय खोजने पर, तथ्यों की जांच करने वाला पैनल दिखेगा या नहीं, यह कई बातों पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर, हम यह देखते हैं कि तथ्यों की जांच में दी गई जानकारी की क्वालिटी कैसी है, वह खोज क्वेरी के हिसाब से कितने काम की है, और कितने समय पहले की है. अलग-अलग पब्लिशर के तथ्यों की जांच वाले लेख होने पर, हम आपको ऐसे कई लेख दिखा सकते हैं. हालांकि, हम आपकी खोज क्वेरी के आधार पर ही आपको सबसे काम के लेख दिखाएंगे. YouTube पर जानकारी देने वाले ऐसे दूसरे पैनलों के बारे में ज़्यादा जानें.

आधिकारिक कार्ड आधिकारिक कार्ड YouTube Search में मौजूद आधिकारिक कॉन्टेंट को हाइलाइट कर देते हैं. इससे उपयोगकर्ता आसानी से कॉन्टेंट खोज पाते हैं. इन कार्ड में, YouTube पर चर्चा में रहने वाले क्रिएटर्स, मशहूर हस्तियों, और संगीत कलाकारों के लोकप्रिय चैनलों के आधिकारिक वीडियो और पोस्ट शामिल हैं. इनमें फ़िल्मों, टीवी, खेल-कूद से जुड़ी टीमों का कॉन्टेंट होने के साथ-साथ संगीत और खास इवेंट के वीडियो और पोस्ट भी शामिल किए जाते हैं. ये कार्ड अपने-आप जनरेट होते हैं. इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता.

हमारा मकसद आपको ऐसे संसाधन देना है जिनसे आप समझ पाएं कि हम उपयोगकर्ताओं को सबसे अच्छे खोज नतीजे दिखाने के लिए किन बातों का ध्यान रखते हैं.