सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

भारत में YouTube के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक फ़ायदों का आकलन

Oxford Economics के एक विश्लेषण से पता चला है कि YouTube के क्रिएटिव ईकोसिस्टम से भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान मिला है. इतना ही नहीं, YouTube ने शिक्षा और सीखने की क्षमता को बढ़ावा देने में भी योगदान दिया है. हालांकि YouTube का असर यहीं तक सीमित नहीं है. इस प्लैटफ़ॉर्म ने भारतीयों को एक ऐसी कम्यूनिटी से जोड़ा है, जहां वे आगे बढ़ सकें और दूसरों को भी ऐसा करने में मदद कर सकें.

Impact hero image

₹16,000+ करोड़

का योगदान भारत की जीडीपी में YouTube के क्रिएटिव नेटवर्क ने साल 2022 में दिया.

7,50,000+

फुल-टाइम एक्विवैलेंट नौकरियों के मौके YouTube के क्रिएटिव नेटवर्क ने साल 2022 में उपलब्ध कराए.

80%

क्रिएटिव उद्यमियों का मानना है कि YouTube, वीडियो बनाकर पैसे कमाने का ऐसा मौका देता है जो परंपरागत मीडिया से नहीं मिलता.

भारत में YouTube के प्रभाव के बारे में और जानकारी प्राप्त करें

क्षेत्रीय कहानियां एक्सप्लोर करें

देश भर के ऐसे क्रिएटर्स, कलाकरों, और छोटे कारोबार चलाने वालों से मिलें जो YouTube को अपना घर मानते हैं. नीचे दिए गए नक्शे पर, अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर क्लिक करके शिक्षकों, मनोरंजन करने वालों, किसानों और दूसरे क्रिएटिव उद्यमियों की कहानियां एक्सप्लोर करें. ये लोग अपनी कम्यूनिटी को मज़बूत बनाने के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हुए अपनी संस्कृति और जुनून को दुनिया के सामने ला रहे हैं.

हम हमेशा प्रभावशाली क्रिएटर्स की तलाश में रहते हैं ताकि उन्हें अपने नक्शे पर जोड़ सकें. अगर आप YouTube क्रिएटर हैं और आपको लगता है कि आपकी कहानी यहां दिखने लायक है, तो कृपया यह फ़ॉर्म भरें.

गोवालद्दाखजम्मू और कश्मीरपश्चिम बंगालउत्तर प्रदेशउत्तराखंडबिहारतमिलनाडुसिक्किमराजस्थानपंजाबओडिशात्रिपुरामहाराष्ट्रमध्य प्रदेशछत्तीसगढ़केरलकर्नाटकझारखंडतेलंगानाहिमाचल प्रदेशहरियाणागुजरातलक्षद्वीपअंडमान और निकोबार द्वीपसमूहआंध्र प्रदेशचंडीगढ़दिल्लीपुड्डूचेरीमेघालयअसमअरुणाचल प्रदेशमिज़ोरमनागालैंडमणिपुरदादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

नए अवसरों का प्लैटफ़ॉर्म

YouTube लोगों को नए हुनर सीखने, कारोबार को बढ़ाने और अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने में मदद करता है. भारत के क्रिएटर्स YouTube को, खुद को बेहतर बनाने के एक प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर देखते हैं. साथ ही, वे इसे अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए शानदार काम खोजने का साधन भी मानते हैं. YouTube एक ओपन सोर्स प्लैटफ़ॉर्म है और यह उन सभी के लिए उपलब्ध है जिनके पास शेयर करने के लिए कोई आइडिया हो. यह प्लैटफ़ॉर्म अलग-अलग तरह के और अनदेखे हुनर को दुनिया भर में पहचान दिलाने का मौका देता है.