सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
अब तक उठाए गए कदम और उनका असर

नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो को मैनेज करने में मिली सफलता

हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों में यह बताया गया है कि हम YouTube पर किस तरह के वीडियो दिखाने की मंज़ूरी देते हैं और किस तरह के नहीं. हमारी सबसे मुख्य ज़िम्मेदारी, इन दिशा-निर्देशों को लागू करना और नीति का उल्लंघन करने वाले वीडियो को हटाना है. हमने कुछ ज़रूरी आंकड़े इकट्ठा किए हैं, जिनसे आपको पता चल पाएगा कि नीति का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाने के मामले में हम किस तरह आगे बढ़ रहे हैं. अगर आप इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो कृपया ग्रुप दिशा-निर्देशों को लागू करने की रिपोर्ट देखें.

नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो को मैनेज करने में मिली सफलता

वीडियाे हटाने की वजह के आधार पर, हटाए गए वीडियाे की संख्या

YouTube, इन कामों के लिए दुनिया भर की टीमों की मदद लेता है: जिन वीडियो की शिकायत की गई है उनकी समीक्षा करना और हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाना, वीडियो पर पाबंदी लगाना (जैसे कि उम्र की पाबंदी वाले ऐसे वीडियो जो शायद सभी दर्शकों के लिए ठीक न हों) या उन वीडियो को लाइव रहने देना जो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते.आ

इस चार्ट में, वीडियो हटाने की वजह के आधार पर उन वीडियो का प्रतिशत बताया गया है जिन्हें YouTube ने हटाया है. वीडियाे हटाने की वजहें, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशाें के मुताबिक हैं. YouTube की टीमें हमारे सभी कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और नीतियों के मुताबिक, शिकायत किए गए वीडियाे की जांच करती हैं. वीडियाे की जांच पर इस बात का काेई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उसकी शिकायत मूल रूप से किस वजह से की गई थी.

अप्रैल 2021 – जून 2021

वीडियो की पहचान करने वाले पहले स्रोत के आधार पर, हटाए गए वीडियो की संख्या

इस चार्ट में, वीडियो की पहचान करने वाले पहले स्रोत (अपने-आप होने वाली फ़्लैगिंग या लोगों की ओर से की गई पहचान) के आधार पर, उन वीडियो की संख्या दिखाई गई है जिन्हें YouTube ने हटाया है. वीडियो की पहचान करके उसकी शिकायत करने वाले लोग, YouTube के उपयोगकर्ता या भरोसेमंद फ़्लैगर कार्यक्रम के सदस्य हो सकते हैं. भरोसेमंद फ़्लैगर कार्यक्रम में ऐसी सरकारी एजेंसियां और गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो के बारे में खास तौर पर सूचना देते रहते हैं.

अप्रैल 2021 – जून 2021

व्यू के आधार पर, हटाए गए वीडियो की संख्या

हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो को हटाने से पहले, YouTube पूरी कोशिश करता है कि वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक न पहुंच पाए या लोग उसे बिल्कुल न देख पाएं. अपने-आप होने वाली फ़्लैगिंग से, हमें अपनी नीतियों को तेज़ी से और सही तरीके से लागू कराने में मदद मिलती है. इस चार्ट में दिखाया गया है कि ऐसे वीडियो का प्रतिशत कितना है जिन्हें हटाए जाने से पहले एक बार भी नहीं देखा गया और ऐसे वीडियो का प्रतिशत कितना है जिन्हें हटाए जाने से पहले दर्शकों ने देखा.

अप्रैल 2021 – जून 2021