सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

खास जानकारी

यहां आपको हमारे ब्रैंड के इस्तेमाल के लिए ज़रूरी जानकारी मिलेगी. YouTube ब्रैंड के हर इस्तेमाल के लिए नीचे दिए गए फ़ॉर्म से मंज़ूरी लेना ज़रूरी है.

YouTube लोगो का इस्तेमाल करना

यहां आपको लोगो के डाउनलोड किए जा सकने वाले वर्शन मिलेंगे:

खाली जगह

लोगो के चारों तरफ़ खाली जगह ज़रूरी है, ताकि वह दूसरी इमेज, टेक्स्ट या दूसरे ग्राफ़िक्स से अलग और साफ़-साफ़ दिखे. हमारे लोगो के लिए जितनी ज़्यादा जगह छोड़ी जाएगी, इसका असर उतना ही ज़्यादा होगा.

लोगो के आस-पास की खाली जगह, आइकॉन में मौजूद ट्रायएंगल (त्रिभुज) के साइज़ के बराबर या उससे बड़ी होनी चाहिए.

साइज़

हमने अपने लोगो को कुछ खास तरह के साइज़ के लिए ऑप्टिमाइज़ किया है. YouTube का लोगो साफ़-साफ़ दिखने वाला और आसानी से पहचाना जा सकने वाला होना चाहिए. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि यह किसी स्मार्टफ़ोन पर दिखता है या किसी रंगमंच पर लगे बड़े साइज़ की स्क्रीन पर.

प्रिंट करने के लिए डिजिटल मीडिया की ऊंचाई कम से कम 20 डेंसिटी-इंडिपेंडेंट पिक्सल (20 पिक्सल) होनी चाहिए

प्रिंट करने के लिए लोगो की ऊंचाई कम से कम 0.125 इंच (3.1 मिमी) होनी चाहिए.

यह न करें

YouTube का लोगो एक ऐसा चिह्न है जिसे लोग पहचानते हैं. इसलिए, इसमें कभी भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.

लाल लाइन

यह न करें

वाक्यांश या वाक्य में लोगाे का इस्तेमाल करें.

संपूर्ण रंगीन लोगो

सभी रंगों वाले लोगो में, YouTube रेड आइकॉन के साथ ऑलमोस्ट ब्लैक (#212121) या व्हाइट (#FFFFFF) टेक्स्ट का इस्तेमाल होता है. लाल आइकॉन में दिखाया गया ट्रायएंगल हमेशा सफ़ेद होना चाहिए.

सभी रंगों वाले ऑलमोस्ट ब्लैक लोगो को सफ़ेद बैकग्राउंड या हल्के रंग की तस्वीर के साथ दिखाया जाना चाहिए.

सभी रंगों वाले व्हाइट लोगो को ऑलमोस्ट ब्लैक बैकग्राउंड या गहरे रंग की तस्वीर के साथ दिखाया जाना चाहिए.

एक ही रंग का लोगो

अगर किसी खास रंग या तस्वीर पर, सभी रंगों वाला लोगो साफ़ नहीं दिख रहा है, तो एक ही रंग के लोगो का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक ही रंग के लोगो में, आइकॉन का रंग वर्डमार्क जैसा होता है. यह ऑलमोस्ट ब्लैक या व्हाइट होता है. आइकॉन से ट्रायएंगल को हटा दिया जाता है, ताकि बैकग्राउंड दिखाई दे.

YouTube के आइकॉन का इस्तेमाल करना

YouTube का आइकॉन

YouTube के लोगो का आइकॉन ज़रूरत के हिसाब से कॉल-टू-ऐक्शन या लोगो के छोटे वर्शन के तौर पर काम करता है. अगर आपके पास कम से कम साइज़ के लोगो के लिए ज़रूरी जगह नहीं है, तो आपको लोगो के बजाय YouTube के आइकॉन का इस्तेमाल करना चाहिए.

खाली जगह

लोगो के चारों तरफ़ खाली जगह ज़रूरी है, ताकि वह दूसरी इमेज, टेक्स्ट या दूसरे ग्राफ़िक्स से अलग और साफ़-साफ़ दिखे. आप हमारे लोगो के लिए जितनी जगह छोड़ेंगे, इसका असर उतना ही ज़्यादा होगा.

लोगो के आइकॉन के आस-पास की खाली जगह, आइकॉन में मौजूद ट्रायएंगल के साइज़ के बराबर या उससे बड़ी होनी चाहिए.

साइज़

हमने लोगो के आइकॉन को कुछ खास तरह के साइज़ के लिए ऑप्टिमाइज़ किया है. YouTube का लोगो साफ़-साफ़ दिखने वाला और आसानी से पहचाना जा सकने वाला होना चाहिए. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि यह किसी स्मार्टफ़ोन पर दिखता है या किसी मंच पर लगे बड़े साइज़ की स्क्रीन पर.

प्रिंट करने के लिए डिजिटल मीडिया की ऊंचाई कम से कम 20 डेंसिटी-इंडिपेंडेंट पिक्सल (20 पिक्सल) होनी चाहिए

प्रिंट करने के लिए लोगो की ऊंचाई कम से कम 0.125 इंच (3.1 मिमी) होनी चाहिए.

यह न करें

लोगो के आइकॉन में कभी भी YouTube लाल, ऑलमोस्ट ब्लैक अथवा व्हाइट के अलावा अन्य रंग का इस्तमाल न करें.

लाल लाइन

यह न करें

YouTube रेड, ऑलमोस्ट ब्लैक या व्हाइट के अलावा दूसरे रंग का इस्तेमाल करें.

सोशल मीडिया में आइकॉन का इस्तेमाल करना

YouTube के आइकॉन को सोशल मीडिया एसेट में तब ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जब वह किसी YouTube चैनल से लिंक हो.

ज़रूरी सूचना: किसी भी लोगो या आइकॉन को लिंक तब ही बनाया जा सकता है, जब डेस्टिनेशन यूआरएल (लैंडिंग पेज का यूआरएल) कोई YouTube चैनल हो.

YouTube ब्रैंड के रंग

ध्यान दें: YouTube के ब्रैंड एलिमेंट इस्तेमाल करने के लिए, खास अनुमति की ज़रूरत होती है. इसके लिए, ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म को अंग्रेज़ी में सबमिट करना चाहिए, ताकि उसकी समीक्षा की जा सके.

अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा में अनुरोध करने के लिए, कृपया YouTube की पार्टनरशिप टीम से संपर्क करें. YouTube किसी भी समय अपने ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने और अपने अधिकारों को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

पॉडकास्ट में बैज इस्तेमाल करना

आपके पॉडकास्ट पर सबका ध्यान जाना चाहिए. इसलिए, हमने टूल के तौर पर आपके लिए पॉडकास्ट बैज बनाए हैं. इनका इस्तेमाल, मार्केटिंग की अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. विज्ञापनों, ऐप्लिकेशन, वेबसाइट, प्रिंट मीडिया वगैरह की मदद से YouTube और YouTube Music वाले पॉडकास्ट का प्रमोशन करने के लिए, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे लोगों को पॉडकास्ट के बारे में, साफ़ तौर पर और आसानी से समझ आने वाली जानकारी मिलेगी.

ऐसा करें

  • YouTube पर आपका पॉडकास्ट दिखने पर ही, पॉडकास्ट बैज का इस्तेमाल करें

  • YouTube के दिए गए बैज डिज़ाइन का ही इस्तेमाल करें.

  • जब आप बैज पर क्लिक करके सीधे अपने पॉडकास्ट पर पहुंच पाएं, तब ही गोल आकार वाले बैज का इस्तेमाल करें.

  • डिजिटल एसेट के लिए, स्केलेबल वेक्टर फ़ॉर्मैट या SVG का इस्तेमाल करें.

प्रिंट की जाने वाली ऐसेट के लिए, आप आर्टवर्क का इस्तेमाल EPS फ़ॉर्मैट में ही करें. साथ ही, कलर प्रोफ़ाइल ऐसी रखें जो प्रिंट होने वाले मटीरियल से मैच हो.

  • अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया वगैरह पर एक जैसा बैज इस्तेमाल करें.

  • बैज को, कॉन्टेंट का प्रमोशन करने वाली इमेज और टेक्स्ट के नीचे या दाईं ओर लगाएं.

  • बैज के साइज़ को दूसरी इमेज और उसके मुख्य मैसेज से छोटा रखें. उसमें ज़्यादा आर्टवर्क न करें.

  • बैज के आस-पास की खाली जगह, बैज की ऊंचाई के कम से कम 10वें हिस्से के बराबर होनी चाहिए.

यह न करें

  • YouTube के दिए गए बैज आर्टवर्क में किसी भी तरह का बदलाव न करें.

  • कॉल-टू-ऐक्शन मैसेज में, 'इस पर सुनें' जैसे वाक्यांश को ज़रूर शामिल करें.

  • बैज में और उसके ऐंगल में बदलाव न करें, न उसे घुमाएं या झुकाएं, न उसमें ऐनिमेशन डालें.

  • बैज में कोई स्पेशल इफ़ेक्ट्स न डालें, जैसे कि गहरे हिस्सों को हल्का करना या लाइटिंग इफ़ेक्ट डालना.

  • आर्टवर्क में किसी भी तरह का बदलाव न करें.

  • YouTube के ऐप्लिकेशन या वेबसाइट से किसी दूसरे आइकॉन, लोगो या ग्राफ़िक का इस्तेमाल न करें.

  • YouTube से मिलने वाले कम्यूनिकेशन की नकल न करें.

  • YouTube लोगो का इस्तेमाल अकेले न करें. ऐसा तब तक न करें, जब तक आपने इसके लिए अनुरोध न किया हो और आपको खास अनुमति न मिली हो.

पार्टनर और विज्ञापन देने वाले

YouTube चैनल या वीडियो को प्रमोट करने में हम आपकी मदद करना चाहते हैं.यदि आप लोगो और आइकॉन को इस्तेमाल करने और यहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं, तो आप YouTube का नाम, लोगो, और आइकॉन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये करें

  • YouTube ब्रैंड एलिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले YouTube की अनुमति ज़रूर लें

  • YouTube ब्रैंड से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें

  • चैनल आर्ट में YouTube के लोगो का बार-बार इस्तेमाल न करें

  • सुनिश्चित करें कि इस्तेमाल होने वाले लोगो अप-टू-डेट हों

  • सोशल आइकॉन लाइनअप में YouTube के आइकॉन का इस्तेमाल करें

  • अपने चैनल पर ट्रैफ़िक को लिंक करते या लाते समय अपने चैनल का प्रमोशन करने के लिए, स्टैंडर्ड लोगो का इस्तेमाल करें

ये न करें

  • YouTube से बाहर किसी दूसरी साइट पर ले जाने के लिए, लोगो या ब्रैंड एलिमेंट का इस्तेमाल न करें

  • लोगो, आइकॉन या अन्य ब्रैंड एलिमेंट में किसी भी तरह के बदलाव न करें. इनमें अनुपात बदलना, स्थिति बदलना, खींचना, दबाना, रंग या फ़ॉन्ट बदलना, पलटना या घुमाना या फिर इफ़ेक्ट जोड़ने के साथ-साथ और भी बदलाव शामिल हैं

  • साफ़ न दिखने की वजह से, लाल बैकग्राउंड पर सभी रंगों वाला लोगो लगाना

  • लोगो या आइकॉन के किसी हिस्से को ढकना

  • लोगो या आइकॉन में किसी तस्वीर को दिखाना

यहां YouTube ब्रैंडिंग को इस्तेमाल करने के कुछ अच्छे और बुरे उदाहरण दिए गए हैं:

अन्य सोशल मीडिया आइकॉन के साथ YouTube का इस्तेमाल करते समय, YouTube लोगो के बजाय YouTube आइकॉन का इस्तेमाल करना बेहतर होता है.

हरी लाइन

यह करें

सोशल मीडिया के आइकॉन की सूची में आइकॉन का इस्तेमाल करें

लाल लाइन

यह न करें

वाक्यांश या वाक्य में लोगाे का इस्तेमाल करें.

YouTube का सही लोगो और आइकॉन

कृपया दोबारा देख लें कि YouTube के सही, अपडेट किए गए लोगो का इस्तेमाल किया जा रहा हो न कि किसी गैर-आधिकारिक या पुराने लोगो का (ऐसे बहुत से लोगो मिल जाते हैं). नए लोगो यहां से डाउनलोड किए जा सकते हैं:

हरी लाइन

यह करें

लाल लाइन

यह न करें

साफ़ न दिखने की वजह से, स्टैंडर्ड लोगो को लाल बैकग्राउंड पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पूरी तरह सफ़ेद लोगो, लाल बैकग्राउंड पर अच्छा लगता है.

हरी लाइन

यह करें

लाल लाइन

यह न करें

चैनल आर्ट में सभी रंगों वाले लोगो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे यह लोगो और वेबसाइट पर मौजूद YouTube का लोगो, दोनों एक ही रंग के हो जाएंगे.

हरी लाइन

यह करें

लाल लाइन

यह न करें

तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी अनुमति

  • कॉन्टेंट के मालिक से तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी अनुमति लेने की ज़िम्मेदारी आपकी है. ऐसा उस कॉन्टेंट के लिए किया जाता है जो आपका नहीं है, लेकिन आपने उसे YouTube पर अपलोड किया है.

  • प्रमोशन सामग्री में किसी कॉन्टेंट को दिखाने के लिए, आपको उस कॉन्टेंट के मालिकों से तीसरे-पक्ष का कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी अनुमति लेनी होगी.

  • YouTube अपने पार्टनर की ओर से अनुमतियों के लिए कोई बातचीत नहीं करता. किसी फ़ोटो या वीडियो के इस्तेमाल की अनुमति के लिए, आपको सीधे उसके मालिक से संपर्क करना होगा.

  • YouTube पर वीडियो अपलोड करना इस बात की गारंटी है कि आपके पास वीडियो अपलोड करने से जुड़े ज़रूरी अधिकार हैं. YouTube के पास साइट से ऐसा कॉन्टेंट हटाने का अधिकार है जिससे उसकी उपयोग की शर्तों या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है.

“YouTuber” शब्द का इस्तेमाल करना

क्रिएटर्स के लिए दिशा-निर्देश

  • हमें यह देखकर खुशी होती है कि बहुत से क्रिएटर्स खुद को YouTubers कहना पसंद करते हैं. हम चाहते हैं कि “YouTuber” या “Tuber” शब्द का इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐसे लोगों के लिए किया जाए जो मूल वीडियो या संगीत से जुड़ा कॉन्टेंट खुद बनाते और अपलोड करते हैं.

  • हम यह भी चाहते हैं कि "YouTuber" शब्द का इस्तेमाल सामान्य तौर पर हो. इस तरह, हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है. कृपया “YouTuber” या “Tuber” शब्द का इस्तेमाल वीडियो सीरीज़, किताबों, कार्यक्रमों के आधिकारिक नामों में न करें. इसके अलावा, डोमेन रजिस्टर करने, चैनल के नाम या ट्रेडमार्क के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल न करें. इससे क्रिएटर कम्यूनिटी के लिए, YouTube ट्रेडमार्क को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन देने वालों के लिए दिशा-निर्देश

  • “YouTuber” शब्द का इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐसे लोगों के लिए किया जाए जो मूल वीडियो या संगीत से जुड़ा कॉन्टेंट खुद बनाते और अपलोड करते हैं. ऐसे लोगों को "YouTubers” कहना सही नहीं है जो दूसरे वीडियो प्लैटफ़ॉर्म पर वीडियो अपलोड करते हैं.

  • इससे हम यह पक्का कर सकते हैं कि "YouTuber" शब्द का इस्तेमाल सामान्य तौर पर किया जा रहा है. हम तीसरे पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे वीडियो सीरीज़, किताबों, कार्यक्रमों के आधिकारिक नामों में “YouTuber” शब्द इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, डोमेन रजिस्टर करने, चैनल के नाम या ट्रेडमार्क के लिए भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें. इससे क्रिएटर कम्यूनिटी और हमारे लिए, YouTube ट्रेडमार्क को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

आम तौर पर, YouTube क्रिएटर्स “Tuber” का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन विज्ञापन देने वालों को इस शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.

ध्यान दें: YouTube के ब्रैंड एलिमेंट इस्तेमाल करने के लिए, खास अनुमति की ज़रूरत होती है और इसे समीक्षा के लिए ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म द्वारा अंग्रेज़ी में सबमिट करना चाहिए.

अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा में अनुरोध करने के लिए, कृपया YouTube की पार्टनरशिप टीम से संपर्क करें. YouTube किसी भी समय अपने ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने और अपने अधिकारों को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

मनोरंजन और मीडिया

YouTube ब्रैंड को वीडियो, टीवी शो, फ़िल्मों, अखबारों जैसे कई मीडिया में दिखाने के लिए, कृपया यहां दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें.

ब्रैंड के इस्तेमाल की अनुमति

अगर आप मनोरंजन और मीडिया इंडस्ट्री में हैं, तो टीवी, संगीत वीडियो, फ़िल्मों, किताबों जैसे कई मीडिया में YouTube के लोगो, आइकॉन या यूज़र इंटरफ़ेस (जैसे कि बटन, पेजों, मोबाइल स्क्रीनशॉट वगैरह) को सभी प्रॉडक्ट प्लेसमेंट में दिखाने के लिए, YouTube की अनुमति लेना ज़रूरी है. कृपया लोगो इस्तेमाल करने से जुड़े दिशा-निर्देशों के साथ, नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन करें. इसके बाद, ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म को अंग्रेज़ी में सबमिट करें. अगर प्रॉडक्ट प्लेसमेंट को देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत ज़्यादा होगी, तो आपको Google LLC के रिलीज़ फ़ॉर्म को साइन करना पड़ सकता है.

ज़रूरी सूचना: अगर आप प्रेस से हैं, तो आपको समीक्षा के लिए ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध का फ़ॉर्म सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. कृपया पढ़ें [YouTube के लोगो का इस्तेमाल करना] (https://yt.polarismedia.de/howyoutubeworks/resources/brand-resources/#logos-icons-and-colors). इसके बाद, इस्तेमाल करने के लिए YouTube का लोगो या आइकॉन डाउनलोड किया जा सकता है.

प्रॉडक्ट प्लेसमेंट का अनुरोध सबमिट करने से पहले, कृपया यहां दी गई बातों का ध्यान रखें

  • प्रॉडक्ट प्लेसमेंट में YouTube को सकारात्मक या निष्पक्ष तरीके से दिखाया गया हो.

  • प्रॉडक्ट प्लेसमेंट के लिए बनाए गए खास वीडियो का कॉन्टेंट YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और YouTube के उपयोग की शर्तों का उल्लंघन न करता हो.

  • अनुरोध के साथ सबमिट करने के लिए प्लेसमेंट के बारे में ज़रूरी संदर्भ देना चाहिए. आपको एक PDF फ़ाइल सबमिट करनी होगी जिसमें YouTube के लोगो और/या YouTube इंटरफ़ेस का मॉक (एक नकल जिससे पता चले कि प्लेसमेंट कैसा दिखेगा) हो. साथ ही, काम के स्क्रिप्ट पेज, प्रोडक्शन की खास जानकारी, प्रोडक्शन कंपनी का नाम और अन्य जानकारी, जैसे कि कलाकार, निर्देशक वगैरह शामिल होना चाहिए. इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि प्रोडक्शन में YouTube कैसा दिखेगा.

तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी अनुमति

  • YouTube के पास, साइट पर तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट दिखाने का अधिकार नहीं होता. अगर आपके प्रॉडक्ट प्लेसमेंट में किसी उपयोगकर्ता या पार्टनर का कॉन्टेंट दिखता है, तो कॉन्टेंट के मालिक से इसकी अनुमति लेना आपकी ज़िम्मेदारी है.

  • YouTube अपने पार्टनर की ओर से अनुमतियों के लिए कोई बातचीत नहीं करता. किसी फ़ोटो या वीडियो के इस्तेमाल की अनुमति के लिए, आपको सीधे उसके मालिक से संपर्क करना होगा.

  • YouTube पर वीडियो अपलोड करना इस बात की गारंटी है कि आपके पास वीडियो अपलोड करने से जुड़े ज़रूरी अधिकार हैं. YouTube के पास साइट से ऐसा कॉन्टेंट हटाने का अधिकार है जिससे उसकी उपयोग की शर्तों या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है.

  • आपके पास सारी जानकारी और सामग्री होने पर, ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म को समीक्षा के लिए अंग्रेजी में भरें. कृपया जवाब के लिए एक हफ़्ते का समय दें. अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा में अनुरोध करने के लिए, कृपया YouTube की पार्टनरशिप टीम से संपर्क करें. YouTube किसी भी समय अपने ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने और अपने अधिकारों को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

ध्यान दें: YouTube के ब्रैंड एलिमेंट को इस्तेमाल करने के लिए, खास अनुमति की ज़रूरत होती है. इसके लिए, ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म को अंग्रेज़ी में सबमिट करना चाहिए, ताकि उसकी समीक्षा की जा सके. अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा में अनुरोध करने के लिए, कृपया YouTube की पार्टनरशिप टीम से संपर्क करें. YouTube किसी भी समय अपने ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने और अपने अधिकारों को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

एपीआई और डिवाइस पार्टनर

एपीआई डेवलपर

YouTube API का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन या डिवाइस पर YouTube के फ़ंक्शन जोड़े जा सकते हैं. ऐप्लिकेशन, डिवाइस या मार्केटिंग से जुड़ी सामग्री में YouTube ब्रैंडिंग का इस्तेमाल करने के लिए दिशा-निर्देश समझने और ज़रूरी एसेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं.

डिवाइस पार्टनर

YouTube ब्रैंड का इस्तेमाल करने से जुड़ी अनुमति के लिए, कृपया ब्रैंड के इस्तेमाल के अनुरोध के फ़ॉर्म को समीक्षा के लिए अंग्रेज़ी में सबमिट करें. कृपया जवाब के लिए एक हफ़्ते का समय दें. YouTube किसी भी समय अपने ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने और अपने अधिकारों को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. अपने डिवाइस पर YouTube और YouTube के ब्रैंड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको YouTube के साथ अलग से लिखकर कानूनी समझौता करना होगा. इसके तहत, आपके डिवाइस को YouTube का सर्टिफ़िकेशन पास करना ज़रूरी है.