सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
उपयोगकर्ता सेटिंग कैसे काम करती हैं

निजता सेटिंग

निजता सेटिंग

आपको ऑनलाइन सुरक्षित रखना, हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है. हम पूरी ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ आपका डेटा इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, यह विकल्प भी देते हैं कि हमारे साथ आपको अपना कौनसा डेटा शेयर करना है और कौनसा नहीं. आप Google और YouTube को जो डेटा उपलब्ध कराते हैं उससे आपको दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने में हमें मदद मिलती है. YouTube, Google का ही एक हिस्सा है और यह Google की निजता नीतियों और नियमों का पालन करता है. हालांकि, आप YouTube की अपनी निजता सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए, आपको YouTube में आपका डेटा या आपके Google खाते में जाना होगा.

YouTube में आपका डेटा

'YouTube में आपका डेटा' एक सुविधा है. इससे आपको यह आसानी से समझने और तय करने में मदद मिलती है कि आपका कौनसा डेटा सेव किया जाए. इसके अलावा, आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि इसे YouTube और Google के अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर कैसे इस्तेमाल किया जाए. इसमें आपको YouTube की निजता सेटिंग को तुरंत इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है. आपको यह जानकारी भी मिलती है कि 'खोज और वीडियो देखने के इतिहास' जैसे डेटा के साथ, YouTube कैसे काम करता है. वीडियो देखने के इतिहास में मौजूद आपकी गतिविधि निजी रखी जाती है. इसे YouTube पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जैसे, आपको याद दिलाना कि आपने क्या देखा था, उसके हिसाब से मिलते-जुलते सुझाव देना, और खोज के नतीजे दिखाना. 'देखने के इतिहास' से कुछ खास वीडियो और 'खोज इतिहास' में से कुछ क्वेरी हटाई जा सकती हैं. इसके अलावा, इन दोनों में अपनी गतिविधियों को सेव होने से रोका जा सकता है. साथ ही, देखने और खोजने का पूरा इतिहास मिटाकर, नए सिरे से शुरुआत की जा सकती है. आप जिन वीडियो को अपने 'खोजे और देखे गए वीडियो के इतिहास' में से हटा देंगे उनसे मिलते-जुलते वीडियो, आपको सुझाव में नहीं दिखेंगे. साथ ही, जिन क्वेरी को आपने हटा दिया है वे भी सुझाव के तौर पर आपके 'खोज बार' में नहीं दिखेंगी.

YouTube में मौजूद आपका डेटा: YouTube और Google की सभी सेवाओं पर अपनी निजता सेटिंग प्रबंधित करें

YouTube का गुप्त मोड

YouTube के गुप्त मोड में ब्राउज़ करने से, आपके खाते से की गई खोज और वीडियो देखने का इतिहास नहीं दिखेगा. साथ ही, ये गतिविधियां आपके लॉग इन किए गए खाते पर असर नहीं डालेंगी.

गुप्त मोड: इस माेड में ब्राउज़ करने के दौरान, आपके खाते से की गई खोज और वीडियो देखने का इतिहास नहीं दिखेगा. साथ ही, इस माेड में की गई गतिविधियाें का असर आपके खाते पर नहीं हाेगा