क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीके (क्रिएटर इकॉनमी)

YouTube पर पहला वीडियो अपलोड होने के बाद से ही, लोगों को कहानियां सुनाने का एक नया तरीका मिल गया. हालांकि, साल 2007 से हमने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, क्रिएटर्स के साथ रेवेन्यू शेयर करना शुरू किया. यह हमारी इंडस्ट्री के लिए ऐसा पहला कदम था. हम रेवेन्यू के बंटवारे वाले मॉडल, यानी कि YouTube Partner Program के तहत, इसमें शामिल क्रिएटर्स को हर महीने पेमेंट करते हैं.

YouTube पर कारोबार शुरू करना

YouTube Partner Program में शामिल होना, किसी भी क्रिएटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर वे अपने वीडियो से कमाई करना शुरू कर सकते हैं, अपने कॉन्टेंट की सुरक्षा के लिए बेहतर टूल ऐक्सेस कर सकते हैं, और सहायता पा सकते हैं.

पिछले कुछ सालों में, हमने क्रिएटर्स के लिए कमाई करने के नए तरीके उपलब्ध कराने को लेकर लगातार काम किया है. आज के दौर में क्रिएटर्स न सिर्फ़ विज्ञापनों से, बल्कि 10 अलग-अलग तरीकों से YouTube पर कमाई* कर सकते हैं और अपने कारोबार शुरू कर सकते हैं.

YouTube का क्रिएटिव ईकोसिस्टम, कारोबार को सफल बनाने में क्रिएटर्स की मदद करता है और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के अवसर देता है. साथ ही, दुनिया भर में लोगों को नौकरियां भी उपलब्ध कराता है.

क्या आपको एक YouTube क्रिएटर के तौर पर अपना कारोबार शुरू करना है?

ज़्यादा जानें

क्रिएटर्स के लिए कमाई करने के 10 तरीके

रेवेन्यू का बंटवारा:

विज्ञापन, लंबे समय से ही क्रिएटर्स के लिए रेवेन्यू का मुख्य सोर्स रहे हैं. आज भी, YouTube पर क्रिएटर्स के लिए कमाई करने का मुख्य ज़रिया विज्ञापन ही है. हम चाहते हैं कि उन्हें उनके काम की सही कीमत मिले. इसलिए, जब YouTube वीडियो पर और Shorts फ़ीड पर दिखने वाले वीडियो के बीच में विज्ञापन देखे जाते हैं, तो उन विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू को हम क्रिएटर्स के साथ शेयर करते हैं.

YouTube Premium की सदस्यताएं: YouTube Premium, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता है. इसके तहत, बिना विज्ञापन के वीडियो देखे जा सकते हैं. इस सदस्यता से मिलने वाला ज़्यादातर रेवेन्यू, YouTube पार्टनर को जाता है.

प्रशंसकों की दिलचस्पी बढ़ाना

सुपर चैट: प्रशंसक इसे खरीद सकते हैं. यह हाइलाइट किया गया मैसेज है और लाइव स्ट्रीम की चैट में दूसरे मैसेज से अलग दिखता है. इससे अपने पसंदीदा क्रिएटर का ध्यान, मैसेज की ओर खींचा जा सकता है.

सुपर थैंक्स: इसे खरीदकर, दर्शक किसी वीडियो पर मज़ेदार ऐनिमेशन भेज सकते हैं. साथ ही, वे वीडियो के टिप्पणी वाले सेक्शन में अपनी पसंद की रंगीन टिप्पणी पोस्ट कर सकते हैं.

सुपर स्टिकर्स: प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिएटर के लिए मज़ेदार और अनोखा स्टिकर खरीदकर उसे सपोर्ट कर सकते हैं.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
YouTube Shopping
BrandConnect

क्रिएटर्स की कमाई को सुरक्षित रखना

हम क्रिएटर्स के इस बढ़ते नेटवर्क को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए, हमने कमाई करने से जुड़ी नीतियां बनाई हैं. YPP में शामिल हर क्रिएटर को इन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है.

दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान करना

इस प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से, हमारे कारोबार के यूनीक मॉडल की मदद से क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीकों (क्रिएटर इकॉनमी) में बढ़ोतरी हुई. इससे क्रिएटर्स, दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचने के लिए अपने चैनलों और कारोबारों को बेहतर बना पाए. साथ ही, इस प्रोग्राम के तहत दुनिया भर में लाखों लोगों को रोज़गार मिला.

उदाहरण के लिए, YouTube के क्रिएटिव नेटवर्क ने साल 2022 में अमेरिका की GDP में 35 अरब डॉलर से ज़्यादा का योगदान दिया. इससे अमेरिका में 3,90,000 से ज़्यादा, फ़ुल-टाइम नौकरियों (एफ़टीई) के जितना रोज़गार पैदा हुआ. इसी साल, YouTube के क्रिएटिव नेटवर्क ने भारत की GDP में 16,000 करोड़ से ज़्यादा का योगदान दिया. इससे भारत में 7,50,000 से ज़्यादा, फ़ुल टाइम नौकरियों (एफ़टीई) के जितना रोज़गार पैदा हुआ.

इंपैक्ट रिपोर्ट
70 अरब डॉलर से ज़्यादा

YouTube ने जनवरी 2024 से पहले के तीन सालों में क्रिएटर्स, कलाकारों, और मीडिया कंपनियों को 70 अरब डॉलर से ज़्यादा का पेमेंट किया है.

सोर्स: Radius, मई 2024

5.5 करोड़ यूरो

YouTube के क्रिएटिव नेटवर्क ने साल 2022 में, ईयू की GDP में 550 करोड़ यूरो से ज़्यादा का योगदान दिया.

सोर्स: Radius, मई 2024

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

YouTube Partner Program के बारे में जानकारी
YouTube Shopping से कमाई करने वाले, उभरते हुए 12 क्रिएटर्स
विज़ुअल और ऑडियो से परे, दर्शक कॉन्टेंट की क्वालिटी कैसे तय करते हैं
अवसरों से भरे भविष्य का दूसरा नाम, Made on YouTube