क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीके (क्रिएटर इकॉनमी)
क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीके (क्रिएटर इकॉनमी)
YouTube पर पहला वीडियो अपलोड होने के बाद से ही, लोगों को कहानियां सुनाने का एक नया तरीका मिल गया. हालांकि, साल 2007 से हमने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, क्रिएटर्स के साथ रेवेन्यू शेयर करना शुरू किया. यह हमारी इंडस्ट्री के लिए ऐसा पहला कदम था. हम रेवेन्यू के बंटवारे वाले मॉडल, यानी कि YouTube Partner Program के तहत, इसमें शामिल क्रिएटर्स को हर महीने पेमेंट करते हैं.