चुनाव

दुनिया भर के लोग चुनावों से जुड़ी खबरों और जानकारी के लिए YouTube पर आते हैं. उन्हें यहां वोटिंग, उम्मीदवारों, और चुनाव के नतीजों के बारे में भरोसेमंद जानकारी मिलती है. साथ ही, चुनाव से जुड़े अहम पलों का लाइव कवरेज भी मिलता है, जैसे कि चुनाव से जुड़ी कोई बहस और किसी अन्य इवेंट का कवरेज.

YouTube चुनाव से जुड़ा कॉन्टेंट लोगों तक कैसे पहुंचाता है

हम लोगों को चुनाव से जुड़ा भरोसेमंद कॉन्टेंट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यह पक्का करते हैं कि बड़े चुनावों से जुड़े लाइव इवेंट हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों आसानी से देख पाएं.

चुनाव से जुड़ी YouTube की नीतियां कैसे काम करती हैं

YouTube दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है. चुनाव से जुड़ी हमारी नीतियों और सिस्टम को इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया और लागू किया गया है. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश सभी भाषाओं और देशों/इलाकों पर लागू होते हैं. हमारे सिस्टम इस तरह बनाए गए हैं कि वे मतदाताओं को उनके देश में हो रहे चुनावों से जुड़ी भरोसेमंद और काम की खबरें और जानकारी उपलब्ध कराते हैं.

जब लोग YouTube पर चुनाव से जुड़ा कॉन्टेंट खोजते हैं या देखते हैं, तो सुझाव देने वाला हमारा सिस्टम खोज के नतीजों, होम पेज, और “अगला वीडियो” पैनल में भरोसेमंद कॉन्टेंट को प्रमुखता से दिखाता है. इससे मतदाताओं को अलग-अलग सोर्स से भरोसेमंद कॉन्टेंट देखने को मिलता है. इसके अलावा, चुनाव से जुड़े लाइव कॉन्टेंट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए, बड़े चुनावों से जुड़े लाइव इवेंट (जैसे, बहस और मतदान से जुड़ी कवरेज) होम पेज पर या खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिख सकती है. ऐसा चुनिंदा राष्ट्रीय चुनावों से जुड़े लाइव इवेंट खोजने पर होता है.

नागरिकता और चुनाव से जुड़ी जानकारी को बढ़ावा देना

हमारी कुछ ऐसी सुविधाएं हैं जो हमेशा चालू रहती हैं. हालांकि, जब नागरिकों और चुनावों से जुड़ी बड़ी घटनाओं की जानकारी देने की बात आती है, तब हम दूसरे ज़रूरी कदम भी उठाते हैं. चुनाव के दौरान, प्रॉडक्ट में यह सुविधा इस तरह दिख सकती है:

उम्मीदवार के बारे में जानकारी देने वाला पैनल
वोटिंग के बारे में जानकारी देने वाले पैनल
चुनावों के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल

हम इस तरह के कॉन्टेंट को भी हटा सकते हैं:

1
वोटर पर दबाव बनाने वाला कॉन्टेंट

ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाती है जिसमें लोगों को मतदान के समय, जगह, साधन या ज़रूरी शर्तों के बारे में गलत जानकारी दी गई हो. इसके अलावा, झूठ फैलाकर लोगों को वोट न करने के लिए उकसाने वाले कॉन्टेंट पर भी पाबंदी होती है.

2
किसी दूसरे व्यक्ति या चैनल के नाम का गलत इस्तेमाल करके बनाया गया कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें खुद को किसी और व्यक्ति या चैनल के तौर पर पेश किया गया हो. उदाहरण के लिए, किसी राजनैतिक उम्मीदवार या उसकी राजनैतिक पार्टी की पहचान का गलत इस्तेमाल करना.

3
उम्मीदवारों के बारे में झूठे दावे करने वाला कॉन्टेंट

ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाती है जिसमें मौजूदा राजनैतिक उम्मीदवारों और सरकार में शामिल जनप्रतिनिधियों की योग्यता बारे में, झूठे दावे करके यह कहा गया हो कि वे उम्मीदवार बनने या पद पर बने रहने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते. यहां ज़रूरी शर्तों का मतलब किसी उम्मीदवारी या पद के लिए ज़रूरी योग्यता से है और यह देश में लागू कानून से तय होती है. झूठे दावे इन शर्तों यानी कि किसी राजनैतिक उम्मीदवार या पद पर बैठे व्यक्ति की उम्र, नागरिकता, और उसके ज़िंदा या मृत होने की जानकारी के बारे में हो सकते हैं.

4
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुकावट डालने के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुकावट डालने के लिए उकसाया गया हो. जैसे, मतदान में रुकावट डालना या उसका विरोध करना.

5
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें ऐसी तकनीकी छेड़छाड़ की गई हो या जिसे इस तरह जोड़-तोड़ कर बनाया गया हो कि उपयोगकर्ता गुमराह हों या उन्हें गंभीर नुकसान होने का खतरा हो. जैसे, बिना सही संदर्भ के इस्तेमाल की गई क्लिप. हालांकि, इसमें और भी मामले शामिल होते हैं.

हम यह भी जानते हैं कि चुनावों पर बनाए गए कॉन्टेंट को दिखाते समय काफ़ी संतुलन बनाए रखने की ज़रूरत होती है, ताकि यह पक्का हो कि अलग-अलग नज़रियों वाली राजनैतिक चर्चाओं को YouTube पर दिखाया जा सके. इसलिए, कुछ मामलों में हो सकता है कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट, YouTube पर बना रहे. ऐसा तब होगा, जब उसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला (ईडीएसए) के मकसद से बनाया गया हो.

वहीं, कुछ मामलों में लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी राष्ट्रीय राजनैतिक उम्मीदवार को चुनाव का प्रचार करते हुए दिखाया गया हो.

YouTube, चुनाव के बारे में एआई से जनरेट की गई गलत जानकारी को फैलने से कैसे रोक रहा है

ऐ़डवांस होते एआई की वजह से दर्शकों के लिए असली और अप्राकृतिक कॉन्टेंट के बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है.

इसके लिए, हमने ये कदम उठाए हैं:

क्रिएटर की तरफ़ से जानकारी
लेबल करना

YouTube नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का पता लगाने का काम समय रहते कैसे कर लेता है

हम अपनी नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को जल्द से जल्द हटाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए, हम किसी भी खतरे और समस्या के बारे में समय रहते जानकारी जुटाते हैं, ताकि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर पहुंचने या फैलने से पहले ही उस पर कार्रवाई की जा सके. हमारा इंटेलिजेंस डेस्क, कॉन्टेंट से जुड़े नए रुझानों पर नज़र रखता है. इसमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट और ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखना भी शामिल है जिनसे समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

सुरक्षा और भरोसे के मामलों से जुड़ी YouTube की टीम और Google का थ्रेट ऐनलिसिस ग्रुप (टीएजी) साथ मिलकर काम करते हैं. ये YouTube पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिशों का पता लगाते हैं, ताकि उन चैनलों और खातों को बंद किया जा सके जिनसे यह काम किया जा रहा है. इनमें चुनावी प्रक्रियाओं में रुकावट डालने के लिए सरकार की सहमति से होने वाले गतिविधियां भी शामिल हैं. हम टीएजी की मदद से, कानून लागू करने वाली संस्थाओं और इंडस्ट्री पार्टनर के साथ खतरों से जुड़ी जानकारी और सुरक्षित रहने की सबसे असरदार रणनीतियां शेयर करते हैं.

YouTube पर राजनैतिक विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश, और Google Ads से जुड़ी नीतियां एक साथ मिलकर काम करती हैं, ताकि हमारे उपयोगकर्ताओं, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सुरक्षित और बेहतरीन अनुभव मिले. ये नीतियां YouTube समेत Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर लागू होती हैं. इनसे यह तय होता है कि विज्ञापनों में किस तरह का कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

साल 2024 में अमेरिका में चुनाव की तैयारी
YouTube पर, साल 2024 के यूरोपीय संसदीय चुनाव
YouTube, साल 2024 के यूरोपीय संसदीय चुनावों में किस तरह मदद कर रहा है
साल 2024 में अमेरिका में चुनाव के लिए YouTube की तैयारी