यहां से एक्सप्लोर करना शुरू करें

हमारा मानना है कि ऑनलाइन वीडियो से बच्चों में नई चीज़ों को जानने की दिलचस्पी पैदा होती है और वे हर चीज़ को अलग-अलग नज़रिए से देखना सीखते हैं. साथ ही, उन्हें इस बात का भी एहसास होता है कि दुनिया में उनके जैसे और भी लोग मौजूद हैं. इसलिए, हम आपको बच्चे को YouTube इस्तेमाल करने के बारे में गाइड करने और अपने परिवार के लिए YouTube पर अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट चुनने के विकल्प देते हैं.

अपने विकल्पों के बारे में जानें

हर परिवार की पसंद के मुताबिक विकल्प

हर परिवार अपनी पसंद के मुताबिक मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसलिए, हम आपको अपनी पसंद के हिसाब से विकल्प चुनने का मौका देते हैं. हम परिवारों की ज़रूरतों के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट को लगातार अपडेट करते रहते हैं. इसके लिए, हम स्वतंत्र रूप से काम करने वाले विशेषज्ञों की एडवाइज़री कमिटी की सलाह लेते हैं.

अपने बच्चों, प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे), और किशोरों के लिए, उम्र के हिसाब से YouTube इस्तेमाल करने के सही तरीके ढूंढें

माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा

प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा*

YouTube पर बच्चे को मिलने वाला अनुभव — इसे मैनेज करने का विकल्प आपके पास होता है — यह सुविधा उन माता-पिता के लिए है जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे YouTube पर वीडियो और संगीत की दुनिया एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं. इसमें प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही, माता-पिता के कंट्रोल और डिजिटल वेलबीइंग की सुविधा दी जाती है.

  • create

    YouTube के लिए, निगरानी में रखा जाने वाला Google खाता बनाएं

    ऐप्लिकेशन, वेबसाइट, स्मार्ट टीवी, और गेम कंसोल पर अपने बच्चे की गतिविधियों को मैनेज करें

  • choose

    दी गई तीन कॉन्टेंट सेटिंग में से कोई एक चुनें

    आम तौर पर, बच्चों की उम्र के हिसाब से कॉन्टेंट रेटिंग तय की जाती हैं. ये रेटिंग, नौ साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए होती हैं

  • workswith

    माता-पिता या अभिभावक के कंट्रोल वाली सुविधा सेट करना

    Google के Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से, चैनलों को ब्लॉक करें, डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा तय करें, और कई दूसरी सुविधाएं पाएं

  • before

    इससे पहले कि बच्चे YouTube पर वीडियो देखना शुरू करें, उन्हें इसके इस्तेमाल का सुरक्षित और सही तरीका समझाएं

    बातचीत शुरू करने के लिए, माता-पिता के लिए गाइड देखें

माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा में, YouTube Kids ऐप्लिकेशन के मुकाबले कहीं ज़्यादा वीडियो देखे जा सकते हैं. हमारे सिस्टम आपत्तिजनक कॉन्टेंट को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन गलती होने की गुंजाइश फिर भी रहती है. ऐसा हो सकता है कि कुछ वीडियो बच्चों के लिए सही न हों. अगर आपको बच्चे को सिर्फ़ ऐसे चुनिंदा वीडियो दिखाने हैं जो उसकी उम्र के हिसाब से सही हैं, तो YouTube Kids एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ज़्यादा जानें

किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा*

जैसे-जैसे प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे उनकी दिलचस्पी में भी बदलाव होता है. YouTube ने निगरानी की नई सुविधा उपलब्ध कराई है. इसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों के साथ खुलकर बातचीत कर सकते हैं. साथ ही, YouTube पर पहली बार कॉन्टेंट बनाने और उसे शेयर करने के उनके सफ़र को बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं.

  • channel

    चैनल की गतिविधि से जुड़ी जानकारी पाने की सुविधा

    अपने किशोर के चैनल की गतिविधि से जुड़ी अहम जानकारी पाएं. जैसे, अपलोड किए गए वीडियो, टिप्पणियों, और सदस्यताओं की जानकारी

माता-पिता को बातचीत शुरू करने में मदद करने के लिए, हम सलाह और संसाधन उपलब्ध कराते हैं. इनसे कॉन्टेंट बनाने के सफ़र में किशोरों को गाइड करने में मदद मिलती है.

इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें

किशोरों की सेहत का ध्यान रखने के लिए YouTube की सुविधाएं

अगर आपका किशोर YouTube की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, तो YouTube पर किशोरों की सेहत का ध्यान रखने के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं

  • reminder

    आपके किशोर बच्चों के लिए, थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने के रिमाइंडर

    थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने के रिमाइंडर हर 60 मिनट पर दिखाए जाते हैं. साथ ही, 13 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह डिफ़ॉल्ट रूप से “चालू” होते हैं

  • notifications

    किशोरों को सोने के समय की जानकारी देने के लिए सूचनाएं

    बेडटाइम रिमाइंडर, रात 10 बजे के लिए सेट किए गए हैं. साथ ही, 13 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह डिफ़ॉल्ट रूप से “चालू” होते हैं

  • autoplay

    आपके किशोर बच्चों के लिए अगला वीडियो अपने-आप नहीं चलता

    वीडियो के अपने-आप चलने की सुविधा चालू होने से, एक वीडियो के खत्म होने पर उससे मिलता-जुलता दूसरा वीडियो अपने-आप चलने लगता है. हालांकि, यह सुविधा 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है.

  • limitations

    बच्चे को किसी तरह का कॉन्टेंट बार-बार देखने से रोकना

    आपको बता दें कि अगर कोई कॉन्टेंट बार-बार देखने से समस्याएं पैदा हो सकती हैं, तो YouTube 17 साल और इससे कम उम्र के बच्चों के लिए उस तरह के कॉन्टेंट का सुझाव देना अपने-आप ही बंद कर देता है. जैसे, लड़ाई-झगड़े और डराने-धमकाने से जुड़ी गतिविधियां दिखाने वाला कॉन्टेंट.

बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया एक खास ऐप्लिकेशन

बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया एक खास ऐप्लिकेशन

यह ऐप्लिकेशन इस्तेमाल में आसान है और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. साथ ही, इसमें माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने वाले लोगों के लिए टूल हैं, जिनसे वे बच्चों के इस सफ़र को दिशा दे सकते हैं.

  • create

    बच्चों की उम्र और पसंद के हिसाब से अलग-अलग प्रोफ़ाइलें बनाएं

    अपने हिसाब से कॉन्टेंट और सेटिंग चुनें

  • choose

    अपने बच्चे की उम्र के मुताबिक कॉन्टेंट लेवल चुनें

    4 साल या उससे कम, 5-8 साल या 9-12 साल के बच्चों के लिए, उनकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट चुनें

  • approve

    बच्चों के देखने के लिए खुद वीडियो चुनें

    बच्चों को दिखाने के लिए, वीडियो, चैनल या संग्रह को मंज़ूरी दें या उन्हें चुनें

  • screen-time

    डिवाइस के इस्तेमाल में बीतने वाले समय की सीमा सेट करें, वीडियो ब्लॉक करें, और ऐसे ही कई दूसरे काम करें

    YouTube के इस्तेमाल को मैनेज करने के लिए, 'माता-पिता के कंट्रोल' की सुविधा

  • every-screen

    हर डिवाइस पर पाएं मज़ेदार अनुभव

    मोबाइल, डेस्कटॉप, और स्मार्ट टीवी पर YouTube Kids का आनंद लें

YouTube के मुख्य ऐप्लिकेशन और वेबसाइट की तुलना में, YouTube Kids पर काफ़ी कम कॉन्टेंट उपलब्ध होता है. हम YouTube Kids पर ऐसे वीडियो रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं जो परिवार के हिसाब से सही हों. साथ ही, हम अपनी कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए, अपनी इंजीनियरिंग टीमों के बनाए गए 'अपने-आप लागू होने वाले फ़िल्टर' के साथ-साथ, मानवीय समीक्षा और माता-पिता से मिले सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, सभी वीडियो की मैन्युअल रूप से समीक्षा नहीं की जाती. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिलता है जो हमसे गलती से छूट गया हो, तो आप उसे तुरंत समीक्षा करने के लिए फ़्लैग कर सकते हैं. ऐसा करने से, यह ऐप्लिकेशन सभी के लिए बेहतर बनता है.

ज़्यादा जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने विकल्पों के बारे में जानना

आपके पास यह तय करने की सुविधा होती है कि आपके बच्चे के लिए, YouTube की कौनसी सेवा सबसे अच्छी है. इन सवालों की मदद से, YouTube पर निगरानी में रखे गए खाते और YouTube Kids ऐप्लिकेशन के बीच अंतर समझें.

यह क्या है?

  • YouTube Kids: इस ऐप्लिकेशन को खास तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. यहां वे आसान और सुरक्षित तरीके से वीडियो देख सकते हैं. इसमें बच्चों की देखभाल करने वालों और माता-पिता के लिए टूल दिए गए हैं. इनकी मदद से, यह पता चलता है कि बच्चे क्या देख रहे हैं. साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि बच्चे क्या देखें. ज़्यादा जानने के लिए, youtube.com/kids पर जाएं.

  • प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: इसमें माता-पिता को यह तय करने की सुविधा मिलती है कि उनके बच्चे YouTube पर क्या देखें और क्या नहीं. इसमें YouTube के रेगुलर वर्शन के मुकाबले सीमित सुविधाएं दी जाती हैं. साथ ही, डिजिटल वेलबीइंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. इसमें प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग की सुविधा दी जाती है. प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

  • किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: माता-पिता या किशोर अगर चाहें, तो माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की इस सुविधा को सेट अप कर सकते हैं. इससे माता-पिता यह देख सकते हैं कि किशोर ने चैनल पर क्या-क्या गतिविधियां की हैं. किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

यह किसके लिए है?

  • YouTube Kids: यह ऐसे बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता यह खुद चुनना चाहते हैं कि उनके बच्चे किस तरह का कॉन्टेंट देखें. बच्चों की उम्र को ध्यान में रखकर तीन तरह की कॉन्टेंट सेटिंग मौजूद हैं. माता-पिता, इनसे यह तय कर सकते हैं कि बच्चे किस तरह का कॉन्टेंट देखें: शिशु (4 साल और इससे छोटे बच्चे), छोटे बच्चे (5 से 8 साल के बच्चे), और बड़े बच्चे (9 से 12 साल के बच्चे).

  • प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: यह 13 साल से कम उम्र (या उनके देश या इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र के ऐसे बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता को लगता है कि उन्होंने जो कॉन्टेंट सेटिंग चुनी हैं, बच्चे उसके हिसाब से YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: यह 13 साल से ज़्यादा उम्र (या उनके देश या इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र के ऐसे किशोरों के लिए है जो YouTube का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब भी माता-पिता के सुझावों की ज़रूरत है.

मेरे बच्चे के लिए कितना कॉन्टेंट उपलब्ध है?

  • YouTube Kids: इसमें निगरानी में रखे गए YouTube खाते के मुकाबले, कम वीडियो उपलब्ध होते हैं. बच्चों को कैसा और कितना कॉन्टेंट दिखेगा, यह इससे तय होता है कि आपने इनमें से कौनसी कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है (इस क्रम में): शिशु (4 साल और इससे छोटे बच्चे), छोटे बच्चे (5 से 8 साल के बच्चे), और बड़े बच्चे (9 से 12 साल के बच्चे).

  • प्री-टीन (9 से ज़्यादा और 13 साल से कम उम्र के बच्चे) के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: इसमें YouTube Kids ऐप्लिकेशन के मुकाबले, ज़्यादा संगीत और वीडियो उपलब्ध होते हैं. बच्चों को कैसा और कितना कॉन्टेंट दिखेगा, यह इससे तय होता है कि आपने इनमें से कौनसी कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है: एक्सप्लोर करें, ज़्यादा एक्सप्लोर करें, और YouTube के ज़्यादातर वीडियो. जिन बच्चों के खातों पर 'ज़्यादा एक्सप्लोर करें' या 'YouTube के ज़्यादातर वीडियो' कॉन्टेंट सेटिंग सेट की गई है वे वीडियो पर की गई टिप्पणियां पढ़ सकते हैं.

  • किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा: इसमें उम्र की पाबंदी वाले वीडियो को छोड़कर, YouTube पर मौजूद सभी वीडियो उपलब्ध होते हैं.

प्री-टीन (9 से ज़्यादा 13 से कम उम्र वाले) के लिए, निगरानी में रखे गए YouTube खाते*

निगरानी में रखे गए YouTube खाते की सुविधा, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ वे बच्चे कर सकते हैं जिनके पास, Family Link से मैनेज किया गया Google खाता है. जब निगरानी में रखे गए खाते को अपने खाते से जोड़ा जाता है और बच्चे के खाते से YouTube में साइन इन किया जाता है, तब हम बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाते हैं. हम ऐसा कैसे करते हैं, इस बारे में ऊपर दिए गए पहले सवाल में बताया गया है.

शुरू करने के लिए ज़्यादा जानें.

माता-पिता होने के नाते, आपने अपने बच्चे को बड़े होते हुए देखा है और आपको पता होगा कि समय के साथ उसकी पसंद में क्या बदलाव आए हैं. उसकी नई पसंद चाहे कुछ भी हो, YouTube पर मौजूद कॉन्टेंट क्रिएटर के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर, उसे मनोरंजन, आइडिया, नज़रिए, और अलग-अलग कम्यूनिटी के बारे में जानकारी मिलती है. आपके बच्चे के लिए क्या अच्छा है, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता. इसलिए, हम आपको कॉन्टेंट सेटिंग के तीन विकल्प देते हैं, जिनमें से आपको कोई एक विकल्प चुनना होगा:

  • एक्सप्लोर करें: आम तौर पर, इस कॉन्टेंट सेटिंग में नौ साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाया जाता है. इसमें कई तरह के वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, संगीत वीडियो, खबरें, शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, 'खुद करके देखें' कैटगरी के वीडियो, आर्ट और क्राफ़्ट, डांस, और दूसरे विषयों से जुड़े वीडियो दिखाए जाते हैं. साथ ही, प्रीमियर के अलावा, कोई लाइव स्ट्रीम नहीं दिखाई जाती है.
  • ज़्यादा एक्सप्लोर करें: आम तौर पर, इस कॉन्टेंट सेटिंग में 13 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाया जाता है. इस सेटिंग के तहत, एक्सप्लोर करें कैटगरी वाले ज़्यादा वीडियो दिखाए जाते हैं. साथ ही, इसमें लाइव स्ट्रीम दिखाई जाती हैं.
  • YouTube के ज़्यादातर वीडियो: इस कैटगरी के तहत YouTube के ज़्यादातर वीडियो दिखाए जाते हैं. हालांकि, इनमें ऐसे वीडियो शामिल नहीं होते जिन्हें चैनलों, हमारे सिस्टम या समीक्षकों ने 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए बनाए गए वीडियो के तौर पर मार्क किया है.

इन कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, काफ़ी ज़्यादा वीडियो दिखाए जाते हैं. इन वीडियो की संख्या, YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर मौजूद वीडियो से काफ़ी ज़्यादा है. हमारे सिस्टम आपत्तिजनक कॉन्टेंट को दिखने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन गलती होने की गुंजाइश फिर भी रहती है. ऐसा भी हो सकता है कि कुछ वीडियो बच्चों के लिए सही न हों. अगर आपको बच्चे को सिर्फ़ ऐसे वीडियो दिखाने हैं जो उसकी उम्र के हिसाब से सही हैं, तो YouTube Kids एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

आपके पास इन तीनों में से किसी भी कॉन्टेंट सेटिंग को चुनने का विकल्प है. इस बारे में ज़्यादा जानें: कॉन्टेंट सेटिंग के विकल्प और आपके प्री-टीन (9 से ज़्यादा 13 से कम उम्र वाले) के लिए कौनसा विकल्प सही हो सकता है.

दुनिया भर के लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे अपनी सोच और विचारों को खुलकर बता सकें. हमारा मानना है कि अलग-अलग तरह के नज़रियों से, हमारे समाज को मज़बूत और ज़्यादा जागरूक बनने में मदद मिलती है. भले ही, हम उन सभी विचारों से सहमत न हों. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों से तय होता है कि YouTube पर कौनसे वीडियो दिखाए जा सकते हैं और कौनसे नहीं. साथ ही, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने वाले खाते पर भी ये दिशा-निर्देश लागू होते हैं.

अपने बच्चे के लिए, निगरानी में रखा गया खाता सेट अप करके, उसके लिए कॉन्टेंट सेटिंग चुनी जा सकती है. इससे आपको अतिरिक्त सीमाएं तय करने में मदद मिलेगी. इन सीमाओं के तहत यह तय किया जा सकता है कि बच्चा किस तरह का कॉन्टेंट ढूंढ सकता है या उसे किस तरह के सुझाव मिल सकते हैं.

हम अपने उपयोगकर्ताओं का बहुत ध्यान रखते हैं. हम पूरी कोशिश करते हैं कि उन तक कोई भी गलत वीडियो न पहुंचे. हालांकि, फ़िल्टर करने का कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) पूरी तरह से सटीक नहीं होता. बच्चे के लिए, ऐप्लिकेशन की अनुमतियों और कॉन्टेंट सेटिंग में जब चाहें, तब बदलाव करें. अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो समीक्षा के लिए कृपया इसकी शिकायत करें. इससे YouTube को सभी के लिए एक बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाने में मदद मिलती है.

आपके बच्चे का निगरानी में रखा गया खाता, आपके खाते से लिंक होता है. इससे आपको बच्चे के खाते की सेटिंग में बदलाव करने की सुविधा मिलती है. इसमें बच्चों के लिए कॉन्टेंट सेटिंग बदलना, कॉन्टेंट देखने का इतिहास रोकना या मिटाना, चैनल ब्लॉक करना, और ज़रूरत पड़ने पर उनके लिए YouTube का ऐक्सेस हटाना शामिल है. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं.

अगर आपने फ़ैसला लिया है कि आपका बच्चा, निगरानी में रखे गए खाते का इस्तेमाल करके YouTube पर कॉन्टेंट एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है, तो उसके लिए आपकी चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग, आधिकारिक एल्बम, सिंगल, वीडियो, रीमिक्स, और लाइव परफ़ॉर्मेंस पर लागू होगी. साथ ही, यह सेटिंग Android, iOS, और डेस्कटॉप पर YouTube Music में साइन इन करने पर भी लागू होगी.

निगरानी में रखे गए खाते से, YouTube Music का इस्तेमाल किया जा सकता है. निगरानी में रखे गए, अपने बच्चे के खाते के लिए चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग YouTube Music के कॉन्टेंट पर भी लागू होगी. ऐसा तब होगा, जब बच्चा YouTube Music ऐप्लिकेशन या उसकी वेबसाइट पर साइन इन करेगा.

YouTube, Google का ही एक हिस्सा है और यह Google की निजता नीतियों और सिद्धांतों का पालन करता है. हम जानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि आपके बच्चे के Google खाते से हम किस तरह की निजी जानकारी लेते हैं. आपके लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि हम ऐसा क्यों करते हैं, इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, और यह जानकारी कैसे मिटाई जा सकती है. 13 साल (या किसी देश/इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र) से कम उम्र के बच्चों के Google खातों के लिए बनी हमारी Google की निजता नीति और निजता नोटिस से, आपको अपने बच्चे के खाते के लिए निजता लागू करने की हमारी प्रक्रियाओं की जानकारी मिलेगी.

आपका बच्चा "YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर, अपनी निजता सेटिंग और कंट्रोल को मैनेज कर सकता है. साथ ही, वह इनके बारे में ज़्यादा जान सकता है. इस पेज पर, बच्चों के देखे गए वीडियो और गतिविधि के डेटा की खास जानकारी मौजूद है. इसके अलावा, यहां इस डेटा को मैनेज करने की सेटिंग भी दिखती हैं. इस पेज पर यह जानकारी भी मौजूद है कि YouTube पर बच्चे को बेहतर अनुभव देने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. जैसे, बच्चे को उसके देखे गए वीडियो की याद दिलाना और इसके आधार पर उसे मिलते-जुलते सुझाव दिखाना.

अपने बच्चे के Google खाते के पैरंट मैनेजर होने के नाते, आपके पास वीडियो खोजने और देखने के उसके इतिहास को रोकने या मिटाने का विकल्प होता है. इसके लिए, Family Link का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, YouTube पर माता-पिता की सेटिंग में 'माता-पिता के लिए टूल' पेज पर जाकर भी, वीडियो देखने का इतिहास मिटाया जा सकता है.

बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए, कुछ खास कैटगरी के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगी है. साथ ही, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद होती है. "बच्चों के लिए" बने कॉन्टेंट के दर्शकों को, वीडियो विज्ञापन आने से पहले और बाद में विज्ञापन बंपर दिखाया जा सकता है. इससे दर्शकों को किसी विज्ञापन के शुरू और खत्म होने के बारे में सूचना मिलती है. अगर आपके पास YouTube Premium का फ़ैमिली प्लान है, तो आपका बच्चा बिना विज्ञापन के कॉन्टेंट का आनंद ले सकता है. साथ ही, वह Premium के दूसरे फ़ायदों का भी आनंद ले सकता है.

निगरानी में रखे गए खातों से साइन इन करने पर, YouTube पर ऐसे वीडियो दिखाए जा सकते हैं जिनमें पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रमोशन की जानकारी क्रिएटर्स ने हमें दी हो. इन वीडियो को भी, बच्चों के लिए बने वीडियो की विज्ञापन नीति का पालन करना होगा.

किशोरों के लिए, निगरानी में रखे गए YouTube खाते*

माता-पिता के लिए टूल में जाकर, माता-पिता चैनल पर की गई किशोर की गतिविधि देख सकते हैं. खाते लिंक होने के बाद, माता-पिता को यह जानकारी दिख सकती है:

  • ऐसे चैनल जो उनके किशोर ने बनाए हैं और जिन पर वह वीडियो अपलोड कर सकता है. माता-पिता इन चैनलों की जानकारी देख सकते हैं. जैसे, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, चैनल का बैनर, हैंडल, ब्यौरा, और चैनल के सदस्यों की संख्या.

  • किशोर ने अपने चैनलों पर सार्वजनिक, निजी, और 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर कितने वीडियो अपलोड किए हैं.

  • किशोर ने अपने चैनलों पर कितनी लाइव स्ट्रीम की हैं.

  • किशोर ने दूसरों के वीडियो पर कितनी टिप्पणियां की हैं.

  • किशोर ने कितने चैनलों की सदस्यता ली है.

माता-पिता को चैनल पर की गई किशोर की गतिविधि के बारे में ईमेल से सूचनाएं मिलेंगी. जैसे, जब वह कोई नया वीडियो अपलोड करेगा या लाइव स्ट्रीम शुरू करेगा. अगर आपको ईमेल पर सूचनाएं नहीं चाहिए, तो उन्हें किसी भी समय बंद करें.