अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस मेज़र करें

आपके कैंपेन के लिए क्या काम कर रहा है क्या नहीं, इसकी बेहतर समझ के साथ यह पक्का करें कि कैंपेन आपके हिसाब से असरदार साबित हो रहा है या नहीं.

कैंपेन को सफल बनाने के लिए क्या सबसे ज़रूरी है, इस पर नज़र रखें

आपके लक्ष्य पूरा हो सकेंगे या नहीं, यह पता करने का सबसे सही तरीका है अपने YouTube विज्ञापन कैंपेन की सफलता को मेज़र करें. ऐसा करने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप कोई डेटा विशेषज्ञ हों. कोई भी व्यक्ति इस डेटा को समझ सकता है.

यहां ऐसी कई रीयल-टाइम मेट्रिक मौजूद होती हैं जिन्हें ट्रैक करके, कैंपेन से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है. देखें कि कितने लोग आपका विज्ञापन देख रहे हैं, वे उसमें कितनी दिलचस्पी ले रहे हैं, विज्ञापन देखने के बाद वे क्या कर रहे हैं, और भी बहुत कुछ.

जागरूकता
क्या मेरे विज्ञापन ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं?

आपके Google Ads खाते में शामिल Google Ads से जुड़ी रिपोर्टिंग की मदद से ट्रैक करें कि आपके विज्ञापन किसे और कितनी बार दिखे.

क्या ब्रैंड मेट्रिक बेहतर हो रही है?

देखें कि कैंपेन एक तय बजट से ज़्यादा होने पर हमारे बिना शुल्क वाले ब्रैंड पर असर टूल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं या नहीं.

क्या मुझे अपने कैंपेन से बेहतर नतीजे मिल रहे हैं?

Marketing Mix Modeling इस्तेमाल करें या अपने नतीजों की तुलना दूसरे चैनलों से करने के लिए Google मेज़रमेंट पार्टनर का इस्तेमाल करें.

विचार
क्या लोग मेरे विज्ञापन देख रहे हैं?

Google Ads से जुड़े आंकड़े की मदद से, अपने कैंपेन के कुल व्यू और हर व्यू की औसत लागत का हिसाब बिना शुल्क के लगाएं.

क्या ब्रैंड इमेज बेहतर हो रही है?

देखें कि कैंपेन एक तय बजट से ज़्यादा होने पर हमारे बिना शुल्क वाले ब्रैंड पर असर टूल की मदद से ब्रैंड में ग्राहकों की दिलचस्पी पर असर डालते हैं या नहीं.

क्या मुझे अपने कैंपेन से बेहतर नतीजे मिल रहे हैं?

ब्रैंड पर असर की मदद से क्रिएटिव एलिमेंट की तुलना करें या विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने के लिए Google मेज़रमेंट पार्टनर का इस्तेमाल करें.

कार्रवाई
क्या लोग कार्रवाई कर रहे हैं?

बिना किसी शुल्क के सीधे अपने Google Ads खाते से वेबसाइट कन्वर्ज़न, स्टोर विज़िट, और इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां मेज़र करें.

क्या ब्रैंड मेट्रिक बेहतर हो रही है?

देखें कि कैंपेन एक तय बजट से ज़्यादा होने पर हमारे बिना शुल्क वाले ब्रैंड पर असर टूल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं या नहीं.

क्या मुझे अपने कैंपेन से बेहतर नतीजे मिल रहे हैं?

Google मेज़रमेंट पार्टनर का इस्तेमाल करके आप सर्च लिफ़्ट (खोज में बढ़त), जिओ लिफ़्ट (भौगोलिक आधार पर हुई बढ़ोतरी), और यूज़र लिफ़्ट (उपयोगकर्ताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी) के लिए, A/B प्रयोग जैसे बेहतर टेस्ट चलाए जा सकते हैं.

जागरूकता

विचार

कार्रवाई

क्या मेरे विज्ञापन ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं?

आपके Google Ads खाते में शामिल Google Ads से जुड़ी रिपोर्टिंग की मदद से ट्रैक करें कि आपके विज्ञापन किसे और कितनी बार दिखे.

क्या ब्रैंड मेट्रिक बेहतर हो रही है?

देखें कि कैंपेन एक तय बजट से ज़्यादा होने पर हमारे बिना शुल्क वाले ब्रैंड पर असर टूल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं या नहीं.

क्या मुझे अपने कैंपेन से बेहतर नतीजे मिल रहे हैं?

Marketing Mix Modeling इस्तेमाल करें या अपने नतीजों की तुलना दूसरे चैनलों से करने के लिए Google मेज़रमेंट पार्टनर का इस्तेमाल करें.

जानें कि आपके कैंपेन के लिए कौनसी चीज़ें कारगर साबित हो रही हैं

क्रिएटिव विज्ञापन से होने वाले असर को जांचें और मेज़र करें

क्रिएटिव विज्ञापन से होने वाले असर को जांचें और मेज़र करें

आपके YouTube कैंपेन की सफलता कई चीज़ों पर निर्भर करती है. कैंपेन के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, किस वीडियो विज्ञापन का इस्तेमाल किया जाता है उसकी भूमिका काफ़ी अहम होती है. इसलिए, पक्का करें कि आपका विज्ञापन अच्छे नतीजे दे रहा हो. वीडियो क्रिएटिव के आंकड़े बताने वाला हमारा बिना शुल्क वाला टूल इस्तेमाल करें. इससे आपको पता चलेगा कि दर्शक किस पॉइंट पर आपका वीडियो विज्ञापन देखना बंद कर देते हैं और कौनसी चीज़ उनकी दिलचस्पी बनाए रखती है. इसके बाद, इन इनसाइट को अपने अगले विज्ञापन में इस्तेमाल करें.

वीडियो से जुड़े आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानें
खरीदारियां, साइन-अप, डाउनलोड किए गए वीडियो, और दूसरी चीज़ों को ट्रैक करना

खरीदारियां, साइन-अप, डाउनलोड किए गए वीडियो, और दूसरी चीज़ों को ट्रैक करना

वीडियो कैंपेन से पड़ने वाले असर को समझें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग एक मुफ़्त टूल है, जो यह बताता है कि ग्राहक आपके विज्ञापनों को देखने के बाद क्या करते हैं.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में जानें

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें