किसी भी बजट में विज्ञापन दें

लोकल दुकानों से लेकर ग्लोबल ब्रैंड तक, छोटे और बड़े बजट वाले हर तरह के कारोबार YouTube विज्ञापन की मदद से, आगे बढ़ सकते हैं.

आपका कारोबार, आपका बजट

भले ही आपका बजट कुछ भी हो, आप एक ऐसा वीडियो कैंपेन बना सकते हैं जो ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस का ध्यान खींचे. इसके लिए, महीने के बजट की सीमा तय करें और ज़रूरत पड़ने पर, इसमें मनमुताबिक बदलाव करें. YouTube विज्ञापनों की मदद से, आप कितने भी बजट में एक शानदार विज्ञापन बना सकते हैं. साथ ही, आप हमेशा अपने खर्च पर कंट्रोल रख सकते हैं.

बिडिंग में अपने बजट का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें

बजट से यह तय होता है कि आपकी तरफ़ से पूरे कैंपेन पर कुल कितने पैसे खर्च किए जाएंगे, जबकि बोली लगाने से यह तय होता है कि आपकी तरफ़ से किसी एक विज्ञापन को दिखाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कितने पैसे खर्च किए जाएंगे. आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए YouTube पर बोली लगाने की कई रणनीतियां मौजूद हैं. फिर चाहे आपको व्यू और इंप्रेशन के लिए बोलियां ऑप्टिमाइज़ करनी हो या कन्वर्ज़न के लिए.

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें