वीडियो पर ज़्यादा यूज़र ऐक्टिविटी पाएं और अपने चैनल को आगे बढ़ाएं

अब प्रमोशन की सुविधा से दर्शकों को टारगेट करना और अपनी कम्यूनिटी को बड़ा करना, पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है.

प्रमोशन की सुविधा से अपने वीडियो को ज़्यादा असरदार बनाएं

अपने दर्शकों तक पहुंचें, चाहे वे कहीं भी हों

आपने वीडियो बना लिया है. अब आपको अपने वीडियो को उन दर्शकों तक पहुंचाना है जिनकी इस तरह के वीडियो में दिलचस्पी हो. अपना वीडियो सही दर्शकों को तब दिखाएं, जब वे YouTube पर कुछ खोज रहे हों, ब्राउज़ कर हों या देख रहे हों.

अपने हिसाब से लक्ष्य पूरा करें

मनमुताबिक नतीजे पाने के लिए, ज़्यादा दर्शकों का ध्यान खीचें. YouTube की प्रमोशन सुविधा से, अपने मौजूदा लक्ष्य के साथ-साथ आगे के लक्ष्य भी पाए जा सकते हैं, भले ही, आपका लक्ष्य ज़्यादा सदस्य जोड़ना, ज़्यादा व्यू पाना, ज़्यादा यूज़र ऐक्टिविटी या ज़्यादा कन्वर्ज़न पाना हो.

जानें कि प्रमोशन की सुविधा से क्या-क्या किया जा सकता है

अपने चैनल के लिए प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल कैसे करें और कहां से शुरू करें, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

प्रमोशन टैब से सब कुछ मैनेज करें

प्रमोशन टैब से सब कुछ मैनेज करें

हमने यह टैब, क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है. अब वे सीधे YouTube Studio से अपने वीडियो का प्रमोशन कर सकते हैं. इसके लिए, क्रिएटर्स को कॉन्टेंट टैब में जाकर, प्रमोशन टैब चुनना होगा और वहां विज्ञापन बनाने के लिए दिए गए सिलसिलेवार निर्देशों का पालन करना होगा.

प्रमोशन सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
अहम जानकारी पाएं और अपने विज्ञापन का परफ़ॉर्मेंस देखें

अहम जानकारी पाएं और अपने विज्ञापन का परफ़ॉर्मेंस देखें

इन वीडियो विज्ञापन से जुड़े आंकड़े देखना बहुत आसान है. जैसे, रीयल-टाइम में यह देखा जा सकता है कि कितने लोग आपका विज्ञापन देख रहे हैं, वे उसमें कितनी दिलचस्पी ले रहे हैं, और विज्ञापन देखने के बाद वे क्या कर रहे हैं.

अहम जानकारी पाएं

अपने जैसे क्रिएटर्स के अनुभव जानें

YouTube चैनल Anita Frederick TV की क्रिएटर अनीटा फ़्रेड्रिक

“दो महीने में मेरे चैनल के सदस्यों की संख्या 1,000 से बढ़कर 10,000 हो गई!”

Anita Frederick TV
YouTube चैनल Fab & Fit Over 40 with Rhoda की क्रिएटर रोडा समर

“YouTube की प्रमोशन सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, मेरे चैनल से हर हफ़्ते चार-पांच नए सदस्य जुड़ते थे. हालांकि, इस सुविधा के इस्तेमाल के बाद कुछ ही दिनों में यह संख्या दोगुनी हो गई.”

Fab & Fit Over 40 with Rhoda
YouTube चैनल Ball Major Music के क्रिएटर बॉल मेज़र

“YouTube विज्ञापन चलाने से मुझे एक कलाकार के तौर पर सफलता मिली है और इससे मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है.”

Ball Major Music
YouTube चैनल Lockedown SEO के क्रिएटर जॉन लॉक

“YouTube की प्रमोशन सुविधा से, मेरे चैनल के सदस्य बढ़े और वीडियो पर ज़्यादा व्यू मिले. साथ ही, इससे मेरी कम्यूनिटी भी बड़ी हुई है.”

Lockedown SEO
YouTube चैनल Lone Star Overland के क्रिएटर

“इस सुविधा से मुझे उन दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिली जिन तक पहुंचने के बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था.”

Lone Star Overland

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube पर प्रमोशन करने से जुड़े, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखें.

अभी तक मेरे पास इस सुविधा का ऐक्सेस क्यों नहीं है?

वीडियो का प्रमोशन करने की सुविधा, उन सभी चैनलों के लिए उपलब्ध है जिनके सदस्यों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा है और चैनल पर ऐडवांस सुविधाएं चालू हैं. ऐडवांस सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

क्या प्रमोशन से चैनल पर दर्शकों या सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी?

दर्शकों की संख्या और यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के कई तरीके हैं. इनमें से ही एक तरीका प्रमोशन करना है. चैनल का प्रमोशन करने के सबसे अच्छे तरीके जानने के लिए, यहां जाएं.

यह सुविधा Google Ads से अलग कैसे है?

विज्ञापन चलाने के अनुभव को ज़्यादा आसान बनाने के लिए, YouTube Studio में प्रमोशन टैब जोड़ा गया है. अब क्रिएटर्स इस टैब की मदद से अपने वीडियो के लिए, आसान फ़ॉर्मैट वाले विज्ञापन कैंपेन बना सकेंगे. इसके लिए, उन्हें YouTube Studio छोड़कर Google Ads पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी. अगर आपको ज़्यादा विज्ञापन फ़ॉर्मैट चाहिए या टारगेटिंग के लिए और बेहतर विकल्प चाहिए, तो Google Ads में कैंपेन बनाएं.

किस तरह के विज्ञापन चलाए जा सकते हैं?

यह सुविधा सिर्फ़ इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों के साथ काम करती है, इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के साथ नहीं. वॉच पेज पर जाने और चैनल की सदस्यता लेने के लिए, दर्शकों को पहले विज्ञापन पर क्लिक करना होगा.