बढ़िया परफ़ॉर्मेंस वाले और अच्छी क्वालिटी के वीडियो विज्ञापन बनाएं

अब अच्छी क्वालिटी के वीडियो विज्ञापन बनाना बहुत आसान है. बेहतरीन YouTube वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए सिलसिलेवार निर्देश देखें या हमारे सभी वीडियो क्रिएशन टूल इस्तेमाल करके, कुछ ही मिनट में वीडियो विज्ञापन बनाएं.

कुछ ही मिनट में वीडियो विज्ञापन बनाएं

हमारे मुफ़्त और तेज़ी से काम करने वाले वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करके, अपने कॉन्टेंट को YouTube वीडियो विज्ञापनों में आसानी से तब्दील करें. इन विज्ञापनों से काफ़ी अच्छे नतीजे मिलते हैं. इसका मकसद है अपने ऑडियंस से कनेक्ट करने में आपकी मदद करना.

वीडियो विज्ञापन बनाने से जुड़ी सभी सुविधाओं वाला आपका अपना डेस्टिनेशन

वीडियो क्रिएशन टूल, सीधे Google Ads एसेट लाइब्रेरी से ऐक्सेस किए जा सकते हैं. इनकी मदद से, कोई भी YouTube के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए विज्ञापन बना सकता है. वीडियो विज्ञापन बनाने शुरू करने के लिए, आपको बस अपने ब्रैंड एसेट अपलोड करने हैं और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले हमारे टेंप्लेट के कैटलॉग से, अपना पसंदीदा टेंप्लेट चुनना है.

अनुभव ज़रूरी नहीं है

डेटा-ड्रिवन परफ़ॉर्मेंस

विज्ञापन के नए वर्शन तेज़ी से लागू करें

अनुभव ज़रूरी नहीं है

प्लानिंग और शूटिंग में कीमती समय और संसाधन लगाए बिना, कुछ ही मिनट में अच्छी क्वालिटी के विज्ञापन बनाएं. आपको बस इतना करना है कि YouTube के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए हमारे टेंप्लेट में से कोई एक टेंप्लेट चुनें और उसमें अपनी ब्रैंड इमेज, लोगो, और रंगों का इस्तेमाल करें. आपको हमारी ऑडियो लाइब्रेरी का ऐक्सेस भी मिलता है. यह काफ़ी बड़ी है और इसमें आपको संगीत के रॉयल्टी-फ़्री ट्रैक मिलते हैं, ताकि आप अपने वीडियो के लिए सही टोन चुन सकें.

अपने वीडियो विज्ञापनों को अलग और खास बनाने के लिए इन संसाधनों का इस्तेमाल करें

अपने वीडियो विज्ञापन खुद बनाने से यह फ़ायदा होता है कि विज्ञापनों को जितना चाहे उतना क्रिएटिव बनाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए उन्हें बनाने से जुड़ी कुछ जानकारी भी होनी चाहिए. जानें कि असरदार YouTube वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होता है, ताकि आप भरोसे के साथ विज्ञापन बनाना शुरू कर सकें.

वीडियो विज्ञापन का ABCD कॉन्सेप्ट

YouTube वीडियो विज्ञापनों को असरदार बनाने के चार बुनियादी सिद्धांत हैं - अटेंशन, ब्रैंडिंग, कनेक्शन, डायरेक्शन. हमारी ABCD गाइड में, आपकी मदद के लिए कुछ सुझावों को शामिल किया गया है. इनसे, वीडियो विज्ञापन बनाने में ऐसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं जो डेटा-आधारित और सबसे बेहतर होते हैं.

गाइड पाएं अब कॉन्टेंट अंग्रेज़ी में दिखेगा

YouTube ऑडियो लाइब्रेरी

संगीत से जुड़े लाइसेंस की जटिल शर्तों को समझना बहुत मुश्किल हो सकता है. इसी वजह से, हमने YouTube ऑडियो लाइब्रेरी की शुरुआत की. हमारे पास रॉयल्टी-फ़्री गानों और साउंड इफ़ेक्ट के हज़ारों विकल्प हैं. अपने विज्ञापन के लिए इनमें से गाना और साउंड चुनें, ताकि आपका विज्ञापन सुनने में भी उतना ही अच्छा लगे जितना कि देखने में.

ऑडियो लाइब्रेरी एक्सप्लोर करें
अलग-अलग तरह की स्टोरी और उनसे जुड़ी तकनीकें

अलग-अलग तरह की स्टोरी और उनसे जुड़ी तकनीकें

चाहे आपने हाल ही में वीडियो बनाना शुरू किया हो या आप एक अनुभवी वीडियो क्रिएटर हों, हर कोई चाहता है कि उसका विज्ञापन एक स्टोरी के तौर पर दिखे. जब आपको इस तरह का वीडियो बनाना हो, तो इन बातों का ध्यान रखें. साथ ही, वीडियो प्रोडक्शन से जुड़ी तकनीकों का भी इस्तेमाल करें.

वीडियो बनाने से जुड़ी तकनीकें देखें

विज्ञापन लॉन्च करें और उनकी परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े देखें

YouTube विज्ञापनों के साथ, आपको परफ़ॉर्मेंस मॉनिटर करने और आंकड़ों से जुड़े बेहतर टूल का ऐक्सेस भी मिलता है. ये सभी सुविधाएं Google Ads मुहैया कराता है. इन इनसाइट का इस्तेमाल करके, अपने वीडियो क्रिएटिव और भी बेहतर बनाएं.

वीडियो एक्सपेरिमेंट

वीडियो एक्सपेरिमेंट

जानें कि आपकी ऑडियंस को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है. Google Ads के बेहद कारगर वीडियो एक्सपेरिमेंट टूल से, आपके वीडियो कैंपेन के असर को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इसके लिए विज्ञापन देने वालों को, क्रिएटिव, ऑडियंस या अन्य वैरिएबल के अलग-अलग वर्शन की सीधे तौर पर तुलना करने से जुड़े प्रयोगों को सेट अप करने की सुविधा मिलती है.

वीडियो एक्सपेरिमेंट के बारे में ज़्यादा जानें
वीडियो से जुड़े आंकड़े

वीडियो से जुड़े आंकड़े

आपके YouTube कैंपेन की सफलता कई चीज़ों पर निर्भर करती है. कैंपेन के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, किस वीडियो विज्ञापन का इस्तेमाल किया जाता है उसकी भूमिका काफ़ी अहम होती है. इसलिए, पक्का करें कि आपका विज्ञापन अच्छे नतीजे दे रहा हो. वीडियो से जुड़े आंकड़े बताने वाले Google Ads के मुफ़्त टूल का इस्तेमाल करें और पता लगाएं कि दर्शक किस पॉइंट पर आपका वीडियो विज्ञापन देखना बंद कर देते हैं और कौनसी चीज़ उनकी दिलचस्पी बनाए रखती है. इसके बाद, इन इनसाइट को अपने अगले विज्ञापन में इस्तेमाल करें.

वीडियो से जुड़े आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानें

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें