Missouri Star Quilt Company

वीडियो विज्ञापनों की मदद से, हम रज़ाई बनाने के प्री-कट फ़ैब्रिक के, दुनिया के सबसे बड़े खुदरा दुकानदार बन गए.

हमारे बारे में जानकारी

हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी छोटी सी दुकान, 400 से ज़्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी बन जाएगी. इतना ही नहीं, हम रोज़ाना दुनिया भर में 5,000 से ज़्यादा ऑर्डर शिप करेंगे. मिज़ूरी में बसे हमारे छोटे से शहर हैमिल्टन में रज़ाइयों की 14 से ज़्यादा दुकानों की बदौलत, हमने अपनी स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुधारने में भी मदद की है.

लक्ष्य: जागरूकता

इसके लिए हमने क्या किया

हमने YouTube पर, रज़ाइयां बनाने के ट्यूटोरियल अपलोड किए. हम यह देखकर हैरान रह गए कि काफ़ी बड़ी संख्या में लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. लोगों की दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए, हमने ऐसे वीडियो विज्ञापन बनाए जो हर तरह के संभावित ग्राहकों तक पहुंच सकें. जैसे, आर्ट और क्राफ़्ट के वीडियो देखने वाले लोग और टेक्स्टाइल के बाज़ार से जुड़े लोग.

साल 2008 में जब अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई, तब मेरी और मेरे पति की सारी बचत खत्म हो गई. ऐसे में, मेरे बेटे और बेटी ने रज़ाइयां बनाने के मेरे शौक को कारोबार में बदलने का एक तरीका सोचा. मुझे वीडियो बनाने या विज्ञापन देने का कोई अनुभव नहीं था. हालांकि, YouTube ट्यूटोरियल और वीडियो विज्ञापनों की मदद से, हम 10 लाख से ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंच पाए. वीडियो विज्ञापन चलाने के पहले छह महीनों में ही हमने, अपने 14,000 से ज़्यादा प्री-कट फ़ैब्रिक की ऑनलाइन बिक्री की.

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें