Nectar by Resident

TrueView for action वाले विज्ञापनों की मदद से, हमारे गद्दों की बिक्री में और बढ़ोतरी आई.

190%

विज्ञापन याद रखने से जुड़े डेटा में हुई बढ़ोतरी

95%

ब्रैंड जागरूकता में हुई बढ़ोतरी

382%

ब्रैंड में लोगों की दिलचस्पी से जुड़े डेटा में हुई बढ़ोतरी

हमारे बारे में जानकारी

Nectar by Resident की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और कंपनी का सिर्फ़ एक लक्ष्य था: ऑनलाइन खरीदारी से जुड़े बुरे अनुभवों के बिना, खरीदारों को सबसे अच्छे प्रॉडक्ट, सबसे सही कीमत पर देना. हमने असीमित वारंटी और हमारे प्रॉडक्ट को 365 दिनों तक आज़माने जैसी कई सुविधाएं दीं. इससे हम उद्योग की पहली ऐसी कंपनी बन गए जो ये सुविधाएं देती है. यही वजह रही कि हम जल्द ही उपभोक्ताओं का भरोसा जीत पाए और Resident कंपनी को एक अलग पहचान मिली. यह एक ऐसी कंपनी बन गई जिसके प्रॉडक्ट इस्तेमाल करके ग्राहकों को अपना मकान, घर जैसा लगता है.

लक्ष्य: विचार

इसके लिए हमने क्या किया

अपनी कहानी बताने के लिए, वीडियो एक शानदार तरीका है और हमें भी एक ऐसा वीडियो चाहिए था जिससे लोग हमारी कहानी में दिलचस्पी लें. इसके लिए, हमने Google विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया और परफ़ॉर्मेंस वीडियो के सबसे सही तरीकों को फ़ॉलो करके, क्रिएटिव तैयार किए. हमने कड़े टेस्टिंग प्लान का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन से जुड़े कई पहलुओं, जैसे कि फ़ॉर्मैट, ऑडियंस, क्रिएटिव की लंबाई वगैरह को समझा और कैंपेन में सुधार किया. इससे हमारा कैंपेन, एक ऑलवेज़-ऑन कैंपेन यानी दर्शकों की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर बनाए गए कैंपेन में बदल गया और हमारे ब्रैंड में लोगों की दिलचस्पी 382% तक बढ़ी.

हमारे लिए, विज्ञापनों के असर को बढ़ाने में वीडियो क्रिएटिव सबसे असरदार रहा है और हमारी सफलता में इसका खास योगदान रहा है. सबसे अच्छी क्रिएटिव टीमों के साथ काम करके और YouTube के सबसे सही तरीके फ़ॉलो करके, हम पहले से कहीं ज़्यादा टारगेट ऑडियंस तक पहुंच पाए. साथ ही, उन्हें खरीदार बनाने में सफल रहे.

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें