United 
Airlines

United Airlines ने वीडियो विज्ञापन का इस्तेमाल करके, 
ऐसे ग्राहकों का ध्यान खींचा जो इस कशमकश में थे कि उनकी कंपनी से फ़्लाइट बुक की जाए या नहीं.

17हज़ार

फ़्लाइट बुक हुईं

52%

कन्वर्ज़न YouTube के इस्तेमाल से मिले. ये कन्वर्ज़न सीधे विज्ञापन से मिले क्लिक-थ्रू से आए

चुनौती

United Airlines के सामने चुनौती थी कि वे उन लोगों के सामने फिर से मार्केटिंग करें जो उनकी फ़्लाइट के बारे में ऑनलाइन खोज कर चुके थे और फिर उन लोगों का ध्यान खींचकर उन्हें अपना ग्राहक बनाए.

लक्ष्य: कार्रवाई

कंपनी की रणनीति

United Airlines ने 15 सेकंड का ऐसा वीडियो बनाया जिसमें लोगों को खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां बिताते हुए दिखाया गया. इसके बाद, उनकी मार्केटिंग टीम ने TrueView for action का इस्तेमाल करके, ऐसा मज़बूत कॉल-टू-ऐक्शन तैयार किया जिससे उपयोगकर्ता सीधे उनकी वेबसाइट पर पहुंच पाएं.

इस्तेमाल हुए प्रॉडक्ट

TrueView for action

कस्टम इंटेंट ऑडियंस

YouTube विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करें

अभी शुरू करें