सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
नियम और नीतियां

कमाई करने से जुड़ी नीतियां

कमाई करने से जुड़ी नीतियां

'YouTube पार्टनर कार्यक्रम' (YPP) के लिए चुना जाना, किसी भी क्रिएटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के समान है. YPP का हिस्सा बनने के बाद, क्रिएटर्स अपने वीडियो से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, वे ईमेल और चैट सहायता का फ़ायदा पा सकते हैं और YouTube पर अपने वीडियो सुरक्षित रखने के लिए Copyright Match Tool का ऐक्सेस भी पा सकते हैं.

YPP का हिस्सा बनने के लिए एक क्रिएटर को YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. इन नीतियों में YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सेवा की शर्तें, और AdSense कार्यक्रम की नीतियां शामिल हैं. ये नीतियां क्रिएटर के सिर्फ़ कुछ वीडियो पर नहीं, बल्कि पूरे चैनल पर लागू होती हैं.

कमाई करने के लिए सख्त शर्तें तय करना

पिछले कुछ सालों में, YouTube ने अपने प्लैटफ़ॉर्म से कमाई करने की शर्तों को और भी सख्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि स्पैम करने वाले, पहचान चुराना वाले, और गलत इरादे रखने वाले दूसरे लोग हमारे नेटवर्क को नुकसान न पहुंचा पाएं या अच्छी क्वालिटी के वीडियो बनाने वाले अच्छे क्रिएटर्स का गलत फ़ायदा न उठा पाएं.

YPP की सदस्यता लेने का आवेदन करने के लिए चैनलों को, सदस्यों और 'वीडियो देखे जाने के कुल समय' की कम से कम सीमा की शर्तों को पूरा करना ज़रूरी होता है. एक चैनल से आवेदन मिलने के बाद, YouTube की समीक्षा टीम यह पक्का करती है कि कहीं वह चैनल YouTube पर कमाई करने, कॉन्टेंट, और कॉपीराइट से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन तो नहीं करता. सिर्फ़ उसी चैनल को YPP की सदस्यता दी जाएगी जो सदस्यों और 'वीडियो देखे जाने के समय' की कम से कम सीमा से जुड़ी शर्तें पूरी करता हो और कार्यक्रम से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद ही, किसी चैनल को विज्ञापनों और ऐसे दूसरे प्रॉडक्ट का ऐक्सेस मिलेगा जिनकी मदद से कमाई की जा सकती है.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश

एक क्रिएटर के वाईपीपी का सदस्य होने का मतलब यह नहीं है कि उसके चैनल पर अपलोड होने वाले सभी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, हर वीडियो को हमारे 'विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों' का पालन करना ज़रूरी है. हमारा सिस्टम इसी तरह काम करता है. हम समझते हैं कि YouTube कई विषयों पर ज़रूरी चर्चाएं करने के लिए एक अहम प्लैटफ़ॉर्म है, जैसे कि मानसिक स्वास्थ्य या दुनिया भर में होने वाली संवेदनशील घटनाओं पर चर्चा. इस तरह की सामग्री वाले वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से शायद उनके ब्रैंड के लिए सही न हों. किसी तरह की आपत्तिजनक भाषा, हिंसा, वयस्क सामग्री, और नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां दिखाने वाले वीडियो, कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो विज्ञापन दिखाने के लिए सही नहीं हैं.

हमने विज्ञापन देने वालों के साथ मिलकर, सही और ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने वाले 'विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश' तैयार किए हैं. ये दिशा-निर्देश क्रिएटर्स को यह समझने में मदद करते हैं कि किस तरह के वीडियो विज्ञापन दिखाने के लिए सही हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के पास यह सुविधा भी होती है कि वे अपने वीडियो को इन दिशा-निर्देशों के हिसाब से खुद ही रेटिंग दे सकें. साथ ही, अपने चैनल पर अपलोड किए गए किसी वीडियो के लिए विज्ञापन से कमाई करने की सुविधा चालू कर सकें.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो पर YouTube किस तरह की कार्रवाई करता है?

अगर क्रिएटर ने किसी वीडियो के लिए विज्ञापनों से कमाई करने की सुविधा चालू की हुई है, लेकिन हमारे समीक्षकों और अपने-आप काम करने वाले हमारे सिस्टम को यह पता चलता है कि वह वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता, तो उस वीडियो पर सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. अगर क्रिएटर्स को लगता है कि उनका वीडियो सभी ब्रैंड के लिहाज़ से ठीक हैं, तो वे अपने वीडियो की मानवीय समीक्षा कराने का अनुरोध कर सकते हैं.