सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
प्रॉडक्ट की खासियत

क्रिएटर्स के लिए कमाई करने की सुविधा

क्रिएटर्स के लिए कमाई करने की सुविधा

YouTube Creators वे लोग होते हैं जो YouTube के लिए वीडियो बनाते हैं. यह एक खास मॉडल है जो हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर क्रिएटर्स को अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका देता है. पैसे कमाने के इन तरीकों में क्रिएटर्स के वीडियो में विज्ञापन दिखाना, प्रमोशन के लिए चीज़ें बेचना, और सदस्यताएं देना शामिल हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन, क्रिएटर्स के लिए YouTube पर पैसे कमाने का एक मुख्य तरीका है. विज्ञापन से कमाई तब होती है, जब लोग वीडियो पर चल रहे विज्ञापनों को देखते हैं. विज्ञापनों से मिलने वाली यह कमाई, YouTube और क्रिएटर के बीच शेयर की जाती है. इस तरह क्रिएटर्स अपने काम से सीधे कमाई कर पाते हैं.

क्रिएटर्स को पहले 'YouTube पार्टनर कार्यक्रम' (वाईपीपी) में शामिल होने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होता है. इसके बाद ही, वे अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर विज्ञापन से पैसे कमा पाते हैं. हमें अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास है. इसलिए, हम कमाई करने की सुविधा को काफ़ी अहम मानते हैं और इसे सिर्फ़ भरोसेमंद क्रिएटर्स को देते हैं.

कमाई करने के दूसरे स्रोत

पिछले कुछ सालों में, हमने विज्ञापन से कमाई करने के अलावा, कुछ ऐसे स्रोत भी पेश किए हैं जिनसे कमाई की जा सकती है. इससे कमाई करने से जुड़ी शर्तों को पूरा करने वाले क्रिएटर्स को, अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के दौरान वीडियो से कमाई करने में मदद मिलती है. विज्ञापन की तरह ही, YouTube इन उत्पादों से होने वाली कमाई भी क्रिएटर्स के साथ शेयर करता है.

चैनल की सदस्यताएं

प्रशंसक, हर महीने पैसे देकर किसी क्रिएटर के चैनल की सदस्यता ले सकते हैं. इससे उनको बैज, अपनी पसंद के मुताबिक इमोजी, और खास कॉन्टेंट जैसे कई फ़ायदे मिलेंगे, जो कि सिर्फ़ सदस्यों को मिलते हैं.

*यह सुविधा अभी हर देश में उपलब्ध नहीं है. हम इसे और देशों में उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहे हैं.

चैनल की सदस्यताएं

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

प्रशंसक, अपने पसंदीदा क्रिएटर्स से जुड़ने के लिए, टेक्स्ट या डिजिटल स्टिकर वाले मैसेज खरीदकर लाइव चैट पर भेज सकते हैं. ऐसा करने पर, उनके मैसेज खास दिखते हैं.

*यह सुविधा अभी हर देश में उपलब्ध नहीं है. हम इसे और देशों में उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहे हैं.

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

सदस्यताएं

YouTube, उन सदस्यता से पैसे भी कमाता है जिनके लिए हर महीने पैसे चुकाने पड़ते हैं. जैसे कि YouTube Premium. दर्शक YouTube Premium की सदस्यता लेकर, YouTube पर बिना विज्ञापन के वीडियो का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, वे क्रिएटर्स की मदद भी कर सकते हैं फ़िलहाल, YouTube Premium की सदस्यता से होने वाली आय को वाईपीपी (YouTube पार्टनर कार्यक्रम) में शामिल वीडियो क्रिएटर्स के बीच बांटा जाता है. आय का बंटवारा इस आधार पर तय किया जाता है कि सदस्य आपके वीडियो को कितना ज़्यादा देखते हैं.