क्या YouTube दर्शक का डेटा बेचता है?
हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते. हम इकट्ठा की गई जानकारी का इस्तेमाल, अपनी सेवाओं को आपकी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए करते हैं. इसमें सुझाव देना, मनमुताबिक खोज नतीजे देना, और आपके लिए काम के विज्ञापन चलाना शामिल हैं. इन विज्ञापनों से हमें अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए पैसे मिलते हैं और इनकी ही वजह से हम उन्हें सबके लिए मुफ़्त में उपलब्ध करा पाते हैं, लेकिन हम आपकी निजी जानकारी किसी को नहीं बेचते. YouTube पर बहुत पहले से ही, बेहतर और मज़बूत निजता सेटिंग मौजूद हैं. जैसे कि YouTube में आपका डेटा. यह एक ऐसी सुविधा है जो आपके लिए यह समझना आसान बनाती है कि किस तरह का डेटा सेव किया जाता है. साथ ही, आप YouTube और Google के उत्पादों पर इस डेटा के इस्तेमाल को कंट्रोल भी कर सकते हैं.
संसाधन
YouTube के निजता से जुड़े दिशा-निर्देशों का मकसद, लोगों के हित और खबरों की अहमियत को ध्यान में रखते हुए, उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा को बनाए रखना है. हम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं. इसलिए, हम ऐसी किसी भी समस्या के बारे में उन्हें जानकारी देते रहते हैं जिससे उनकी निजता को खतरा हो सकता है. YouTube के निजता से जुड़े ये दिशा-निर्देश, दुनिया भर के सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होते हैं. इसका मतलब है कि भले ही किसी वीडियो से आपके देश के निजता से जुड़े कानूनों का उल्लंघन न हो रहा हो, लेकिन उससे YouTube के निजता से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है.