सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
हमारी ज़िम्मेदारियां

एआई इस्तेमाल करने का हमारा तरीका

YouTube किस तरह ज़िम्मेदारी से जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करता है?

जनरेटिव एआई, नए-नए तरीकों से कॉन्टेंट बनाने में क्रिएटर्स की मदद कर रहा है. चाहे क्रिएटर्स स्टोरीबोर्डिंग के लिए आइडिया पाने में टूल की मदद ले रहे हों या संगीत से जुड़े टूल आज़मा रहे हों. हमें खुशी है कि हम इन सुविधाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने जा रहे हैं. इससे सभी क्रिएटर्स को कॉन्टेंट बनाने में मदद मिलेगी. YouTube पर, जितना अहम अपनी क्रिएटिविटी दिखाना है उतना ही अहम है ज़िम्मेदारी के साथ इस प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना. हम यह देखना चाहते हैं कि क्रिएटर्स, कॉन्टेंट बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. इन सब के बीच हमारा खास ध्यान हमेशा इस बात पर रहता है कि कॉन्टेंट पूरी ज़िम्मेदारी के साथ बनाया जाए.

हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति है, यह अब भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों से तय होता है. हम कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाला ऐसा कॉन्टेंट हटाते आए हैं जिसे एआई का इस्तेमाल करके या ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके बनाया गया हो. हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. इसमें नफ़रत फैलाने वाली भाषा, उत्पीड़न दिखाने वाला, और हिंसक या दिल दहलाने वाले सीन दिखाने वाला कॉन्टेंट शामिल है.

हमारा मानना है कि YouTube को जानकारी देने वाला बेहतरीन नेटवर्क बनाना सभी के लिए बेहतर है. इसलिए, हमने प्रॉडक्ट से जुड़े नए अनुभव और नई नीतियां लागू की हैं, ताकि हम सही तरीके और ज़िम्मेदारी के साथ एआई का इस्तेमाल करने का अपना वादा पूरा कर पाएं.

इसमें ये शामिल हैं:

  • ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके बनाए गए या एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए कॉन्टेंट के लिए पारदर्शिता टूल: यह, Studio में मौजूद एक ऐसा टूल है जिसके तहत क्रिएटर्स को ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके बनाए गए या जनरेटिव एआई की मदद से बनाए गए कॉन्टेंट को अपलोड करने पर जानकारी देनी होगी. असली दिखने वाले कॉन्टेंट के लिए, क्रिएटर्स को यह जानकारी देनी होगी कि कॉन्टेंट, या तो ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके या एआई की मदद से बनाया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसे कॉन्टेंट में दिखाई गई घटना, जगह या व्यक्ति को देखकर, दर्शकों के लिए असली-नकली में फ़र्क़ करना मुश्किल हो सकता है. क्रिएटर्स की बताई गई जानकारी के हिसाब से वीडियो के ब्यौरे में लेबल दिखेंगे. अगर वीडियो, स्वास्थ्य, खबर, चुनाव या फ़ाइनेंस जैसे ज़्यादा संवेदनशील विषयों से जुड़ा होगा, तो ऐसे वीडियो के लिए हम वीडियो प्लेयर में भी एक लेबल दिखाएंगे.

फ़ाइनेंस

वीडियो प्लेयर का लेबल

इमेज में दो लोग हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं

वीडियो के ब्यौरे का लेबल

हमें उम्मीद है कि क्रिएटर्स, ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके तैयार किए गए या एआई की मदद से बनाए गए कॉन्टेंट के लिए जानकारी ज़रूर देंगे. हालांकि, अगर हमें इस तरह के वीडियो बिना किसी जानकारी के मिलते हैं, तो हम उनमें भी लेबल जोड़ देंगे. खास तौर पर, हम ऐसे वीडियो में लेबल ज़रूर जोड़ेंगे जिनमें ऊपर बताए गए संवेदनशील विषय शामिल होंगे.

  • कॉन्टेंट को मॉडरेट करने के लिए, जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी का सही तरीके से इस्तेमाल करना: जनरेटिव एआई, हमें डेटा की कैटगरी तय करने वाले एआई सिस्टम की ट्रेनिंग में इस्तेमाल हुई जानकारी का दायरा बढ़ाने में पहले ही मदद कर रहा है. इससे हम ऐसे कॉन्टेंट की जल्दी पहचान कर पा रहे हैं जो हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है. हमारे सिस्टम अब पहले से ज़्यादा सटीक तरीके से और तुरंत कॉन्टेंट की पहचान कर पाते हैं. इससे हम नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे कॉन्टेंट को कम कर पाते हैं जिसे मैन्युअल तौर पर समीक्षा करने के लिए भेजा जाता है.

ज़िम्मेदारी के साथ एआई का इस्तेमाल करने का अपना वादा पूरा करने के लिए, ये कुछ शुरुआती कदम हैं. हमें जैसे-जैसे लगेगा कि हम कम्यूनिटी की सुरक्षा को नज़रअंदाज़ किए बिना टेक्नोलॉजी के बेहतरीन फ़ायदों का सही इस्तेमाल कर रहे हैं, वैसे ही हम खुद को इन बदलावों और टेक्नोलॉजी में हो रहे डेवलपमेंट के मुताबिक ढालेंगे.