सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
हमारी ज़िम्मेदारियां

YouTube, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की सुरक्षा कैसे करता है?

हमने Copyright Management Suite को बनाने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए हैं. यह टूल, पूरे नेटवर्क की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. हम कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले लोगों या इकाइयों और क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि उनकी ज़रूरतों के हिसाब से उन्हें बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें.

कॉपीराइट के अधिकारों की सुरक्षा करना

हमारे कॉपीराइट मैनेजमेंट सुइट की मदद से, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले लोग या इकाइयां, YouTube पर अपने कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल को कंट्रोल कर सकती हैं. इसमें Content ID मैचिंग की सुविधा दी गई. यह एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी है, जिससे कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का पता लगाना आसान हो जाता है. इसमें हमारा सार्वजनिक डीएमसीए (DMCA) वेबफ़ॉर्म मौजूद है, जो कि YouTube के करोड़ों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. इसमें मौजूद Copyright Match Tool को खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है. इस टूल का इस्तेमाल 30 लाख से ज़्यादा क्रिएटर्स कर रहे हैं. इसके अलावा, हम Content ID की सुविधा भी देते हैं, जो कि हमारा Enterprise Solutions टूल है. यह टूल, संगीत लेबल, फ़िल्म स्टूडियो या कलेक्शन सोसाइटी जैसी उन संस्थाओं के लिए है जिन्हें अधिकारों के बेहतर मैनेजमेंट की ज़रूरत होती है.

Content ID और Copyright Match Tool इस्तेमाल करने वाले लोगोंं को, YouTube पर अपलोड होने वाले उन वीडियो की जानकारी अपने-आप मिल जाती है जिनमें उनका कॉन्टेंट शामिल हो सकता है. Content ID के मामले में, ऐसा उन रेफ़रंस फ़ाइलों की मदद से किया जाता है जो कॉन्टेंट का अधिकार रखने वाले ने दी हैं. Copyright Match Tool इस्तेमाल करने वाले को, अपने अपलोड किए गए वीडियो या उन वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो दिखते हैं जो कॉपीराइट उल्लंघन का मान्य नोटिस मिलने के बाद हटाए गए हैं. इसके अलावा, Content ID इस्तेमाल करने वाले लोग पहले से ही यह चुन सकते हैं कि ऐसे वीडियो की पहचान होने पर क्या करना है. Content ID से, कॉपीराइट के मालिकों को कई तरह के फ़ायदे मिलते हैं. इन विकल्पों से न सिर्फ़ कॉन्टेंट की चोरी पर रोक लगाई जा सकती है, बल्कि रेवेन्यू भी जनरेट किया जा सकता है. YouTube ने कॉपीराइट के मालिकों को दिसंबर 2022 तक, सिर्फ़ विज्ञापनों से होने वाले रेवेन्यू के लिए नौ अरब डॉलर से ज़्यादा का पेमेंट किया है. यह रेवेन्यू, उस कॉन्टेंट से मिला जिस पर Content ID से दावा करके कमाई करने का विकल्प चुना गया.