क्रिएटर इकोनॉमी की स्थिति
हर दिन, भारतीय नये कौशल सीखने, दूसरों से जुड़ने और अपने जीवन को समृद्ध बनाने के लिए YouTube का रुख करते हैं। यह तरह-तरह के कंटेंट YouTube को भारत और उसके बाहर के दर्शकों के साथ अपने जोश और शौक को साँझा करने का एक ऐसा मंच भी उपलब्ध कराता है, जिससे नये करियर और व्यवसाय शुरू करने के अवसर पैदा होते हैं।
- भारत में YouTube का प्रभाव
- क्रिएटर्स YouTube से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं
- क्रिएटर्स और व्यवसायों के लिए सफलता लने के अवसरों को आसान बनाकर सब तक पहुँचाना
- प्रामाणिक जानकारी से भारतियों का सशक्तिकरण
- सीखने और आगे बढ़ने में भारतियों को मिल रही मदद
- भारत और भारतियों के हुनर को पूरे विश्व तक पहुँचाना
- भारत के विविध समुदायों को मुखर बनाना
- भारत के विविध समुदायों को मुखर बनाना
भारत में YouTube का प्रभाव
₹16,000+ करोड़
2022 में YouTube के क्रिएटव इकोसिस्टम ने भारत की जीडीपी में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया।
7,50,000+
YouTube के क्रिएटिव इकोसिस्टम ने भारत में 7,50,000 से अधिक फुलटाइम एक्विवैलेन्ट नौकरियों को सहारा दिया।
क्रिएटर्स YouTube से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं
YouTube का पार्टनर प्रोग्राम योग्य क्रिएटरों को आय कमाने और उन्हें अपना व्यवसाय जमाने, स्टाफ की नियुक्ति, स्टूडियो सेट अप करने एवं बहुत कुछ और करने का मौका देता है।
मैंने शून्य से शुरुआत की और अब मेरे पास 15 लाख से अधिक ग्राहकों का एक विस्तृत परिवार है। YouTube ने मुझे अपना जुनून साझा करने और एक सहायक समुदाय बनाने में मदद की है।
- यशी टैंक, सुयश फैशन
क्रिएटर्स और व्यवसायों के लिए सफलताओं के अवसरों को आसान बनाकर सब तक पहुँचाना
YouTube भारत में सूक्ष्म, लघु और महत्वपूर्ण साधन (एमएसएमई) के लिए एक ऐसा महत्वपूर्णसाधन हो सकता है, जो व्यवसायों को नये दर्शकों से जोड़ने के लिए मार्केटिंग प्लेटफार्म के साथ ही कामगारों के लिए एक निशुल्क सूचना और प्रशिक्षण मंच के रूप में कार्य करता है।1 नतीजतन, हज़रों भारतीय क्रिएटर YouTube के जरिए कमाई करने लायक बने हैं, इन लोगों में अपनी मुख्य आय बढ़ाने वाले व्यक्तियों और उद्यमियों से लेकर वे पेशेवर कंटेंट क्रिएटर तक शामिल हैं जो अपने चैनल से जीविका कमाते हैं।
एक अनुभवी व्लॉगर, यशी टैंक का उद्यमिता की दुनिया में प्रवेश उनके सफल YouTube चैनल की बुनियाद पर हुआ था। 2022 में, उन्होंने सुयश फैशन नाम के एक ऐसे बुटीक को लॉन्च किया जिसे राजस्थानी प्रिंट और सांगानेरी डिज़इन में महारथ हासिल है। यशी अपने 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ नये डिज़इन और संग्रह साँझा करने के लिए अपने चैनल का फायदा उठाकर अपना व्यवसाय बढ़ा पाई। लॉन्च के एक साल के अंदर ही सुयश फैशन ने 20 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखा है और पूरे भारत में 10 हज़ार से ज्यादा आर्डर भेजे हैं।
साध्य स्वास्थ्यसेवा की जानकारी प्रदान करने एवं लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए हमने YouTube के ज़रिए डिजिटल स्टोरीटेलिंग की विशाल शक्ति को खुद देखा है।
- कार्तिक राजागोपाल, मनिपाल हेल्थ के सीओओ
प्रामाणिक जानकारी से भारतियों का सशक्तिकरण
YouTube उपयोगकर्ताओं को उनके स्थानीय क्षेत्र और यहां तक कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्ववाली विश्वसनीय कंटेंट प्रदान करके समसामयिक मामलों और दिन-प्रतिदिन के समाचार के बारे में जानकार बनाता है। जैसे-जैसे ज्यादा -से- ज्यादा लोग, ज़रूरत के वक़्त, ऐसी प्रामाणिक जानकारी के लिए YouTube का रुख करते हैं, जिसमें निजी स्वास्थ्य के मामले तथा ज्ञान और समझ-बूझ शामिल है, वैसे-वैसे YouTube महत्वपूर्ण विषयों पर विश्वसनीय स्रोतों का दायरा बढ़ाता जाता है।
भारत के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में शामिल मनीपाल हॉस्पिटल्स लोगों के बीच विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी सुलभ बनाकर बदलाव लाना चाहता था। उन्होंने 2010 में YouTube वीडियो पोस्ट करने शुरू किए और वे कु छ ही वर्षषों में लाखों भारतियों तक पहुँच गए, उन्होंने 1,100 से अधिक वीडियो प्रकाशित किए और सिर्फ़ पिछले साल में ही इन्हहें 1 करोड़ व्यूज़ मिल गए। YouTube की बहु-भाषी ऑडियो सुविधा का उपयोग करके मनीपाल हॉस्पिटल्स, ज़रूरत के वक़्त, दर्शकों को उनकी पसंदीदा भाषा में, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से प्रस्तु, स्वास्थ्य देखभाल के ज्यादा -से- ज्यादा कंटेंट खोजने में मदद कर रहा है।
मुफ़्त में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करके मैं अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक बैकग्राउंड से आने वाले बच्चों की मदद करना चाहती हूँ। YouTube मुझे क्रिएटिव आज़ादी देता है और मुझ से जितना हो सके उतना अच्छा कंटेंट बनाने में मेरी मदद करता है।
- नेहा अग्रवाल
सीखने और आगे बढ़ने में भारतियों को मिल रही मदद
YouTube अलग-अलग उम्र और कौशल के सीखने वालों को सहयोग देने के लिए क्रिएटर्स को कंटेंट पोस्ट करने का एक मंच उपलब्ध कराता है। बात हो चाहे कोई नया तकनीकी कौशल सीखने की, करियर में बदलाव करने की, किसी शौक को बढ़ावा देने की, या बस खुद को बेहतर बनाने की, YouTube सीखने वालों के लिए सुव्यवस्थथित पाठ्यक्रम, जानकारी, तरीका सिखाने वाले मार्गदर्शन और ट्यूटोरियल तक पहुँच प्रदान करता है।इसी तरह, तरह-तरह के शैक्षणिक वीडियो माता-पिता और शिक्षकों को भी छात्रों के लिए शिक्षण संबंधित कंटेंट उपलब्ध करवा सकते हैं।
संख्याओं और समीकरणों में खासी दिलचस्पी रखने वाली नेहा अग्रवाल ने 2017 में गणित को आसान बनाने का सामान्य-सा लक्ष्य लेकर अपना YouTube चैनल शुरू किया। वे अलग-अलग शिक्षण शैलियों से तालमेल बनाकर वीडियो बनाती हैं, जिनसे छात्र अपनी रंफ्तार और क्षमता के अनुसार सीख सकते हैं। नेहा छात्रों के लिए अपने कंटेंट को मनोरंजक और प्रासंगिक बनाने के लिए जिंगल और कहानियों का इस्तेमाल करती हैं। शिक्षण को लेकर उनके रचनात्मक नजरिये ने उन्हहें लगभग 15 लाख सब्सक्राइबर्स दिलाये हैं और 2023 जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) के इच्छुक छात्रों के लिए YouTube पर हाल ही में लॉन्च किये गये पाठ्यक्रम के साथ उन्हहें ज़बरदस्त कामयाबी हासिल करने में मदद मिली है।
एक युवा कलाकार के लिए YouTube किसी सैटेलाइट लॉन्चर से कम नहीं है और इस डिजिटल युग में यह सबसे क्रन्तिकारी प्लेटफॉर्ममों में से एक है। उस क्रिएटर इकोनॉमी के लिए YouTube के निरंतर सहयोग को देखकर बहुत अच्छा लगा जिसके निर्माण में यह मददगार रहा है।
— किं ग
भारत और भारतियों के हुनर को पूरे विश्व तक पहुँचाना
YouTube पर कई तरह के क्रिएटर, कंटेंट तथा समुदाय देश-विदेश में रहने वाले कई भारतियों के लिए अपनेपन और जुड़ाव की भावना लेकर आते हैं। यह प्लेटफार्म भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में पहुँचाने वाले स्थानीय क्रिएटर्स और कलाकारों को वैश्विक दर्शकों से भी जोड़ता है।
अर्पण कुमार चंदेल ने YouTube पर संगीत का सफर साल 2012 में शुरू किया और वह एक म्यूजिक रियल्टी टीवी शो में 2019 में नजर आए। YouTube पर जारी हुई संगीत के उनके ओरिजिनल और "हट के " स्टाइल ने उन्हहें लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां छूने में मदद की। अपने प्रशंसकों के बीच किंग के नाम से मशहूर इस उभरते कलाकार को प्लेटफार्म पर वैश्विक दर्शक मिलने से उन्हहें 58 लाख वफादार फै न्स जुटाने में मदद मिली। किंग के इस बढ़ते चैनल और फै न फॉलोइंग के चलते वार्नर म्यूजिक इंडिया का ध्यान किंग पर गया, जिसने उनके साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया और उनके एल्बम को जारी किया। उनके हिट गाने "मान मेरी जान" को YouTube पर अब तक 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वह तब से विश्व भ्रमण पर हैं और हाल ही में अमरीकी कलाकार निक जोनास के साथ उनका एक कोलैबोरेशन रिलीज हुआ है। किंग ने YouTube Shorts और नए संगीत, शो के अपडेट और वैश्विक कलाकार के रूप में अपनी जिंदगी और आगे बढ़ते करियर के बारे में जानकारी देने के लिए एक कम्युनिटी पेज सहित अलग-अलग फॉर्मेट सम्मिलित करके YouTube पर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ाव को बनाए रखा है।
जब लोग मुझसे यह कहते हैं कि मेरा कंटेंट उनकी जिंदगी को मूल्यवान बनाकर उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मकता भरता है, तो मुझे संतुष्टि का एहसास होता है। मैं कई जोशीले कंटेंट क्रिएटर को अपनी अनूठी जगह बनाने का मंच उपलब्ध कराने के लिए YouTube को धन्यवाद देती हूँ।
— उर्मिला निंबालकर
भारत के विविध समुदायों को मुखर बनाना
YouTube की व्यापक पहुँच से समूचे भारत में हर पृष्ठभूमि और समुदाय के क्रिएटर्स की आवाज़ मुखर होती है, इससे वे अपनी संस्कृति, ज्ञान और जिंदगी के अनुभवों को साँझा करने में सशक्त बनते हैं। YouTube समान रुचियों वाले उपयोगकर्ताओं और क्रिएटर्स के समुदाय बनाने के लिए भाषाई और क्षेत्रीय बाधाओं को दू र कर देता है। ऐसा करने से यह विभिन्न समुदायों के बीच संवाद को बढ़ावा दे सकता है और व्यापक भारतीय समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता सकता है।
उर्मिला निंबालकर एक सफल अभिनेत्री हैं जो मार्च 2018 में अपना YouTube चैनल लॉन्च करने से पहले कई मराठी और हिंदी सीरियलों में नजर आयीं। अपने चैनल पर उर्मिला 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के लिए मेकअप रिव्यु, स्किनके यर रूटीन, यात्रा और किताबों सहित लाइफ़स्टाइल से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बात करती हैं और ये सब कु छ मराठी में है। हाल ही में उन्होंने पेरेंटिंग पर वीडियो बनाना भी शुरू किया है। उर्मिला ने अब अपना ध्यान उस समुदाय को कछ वापस देने पर केंद्रित कर लिया है जिसने उनको भरपूर सहयोग दिया था। वे अपने पति के साथ मिलकर दो दिन की YouTube मास्टरक्लास के जरिए अन्य क्षेत्रीय क्रिएटर्स को अपने चैनलों को बढ़ाने और प्लेटफार्म पर करियर के संभावित अवसरों का पता लगाने में मदद करती हैं। वर्कशॉप के जरिए वे 150 से अधिक प्रतिभागियों के साथ ज्ञान साँझा कर पायी हैं और पुणे से महाराष्टट्र के अन्य शहरों में विस्तार होने पर यह संख्या और भी बढ़ेगी।
जानें कि पूरे भारत में क्रिएटर कैसे इस अवसर को अपना रहे हैं
भारत के अलग-अलग कोनों में बसे उन क्रिएटरों, कलाकारों और छोटे बिज़नेसों से मिलें जो YouTube को अपना घर कहते हैं। नीचे दिए गए नक्शे पर मौजूद अलग-अलग राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर क्लिक करें एवं वहाँ के शिक्षकों, मनोरंजन प्रदाताओं, किसानों एवं अन्य क्रिएटरों, और बिज़नेसों से मिलें जो अपने-अपने समुदायों को सशक्त बनाने एवं उनकी संस्कृति और उत्साह को साझा करने के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हैं।
हमारे नक्शे में जोड़ने के लिए हमें हमेशा प्रभावी क्रिएटरों की तलाश रहती है। अगर आप एक YouTube क्रिएटर हैं और आपको लगता है कि आपकी कहानी को यहाँ फीचर किया जाना चाहिए तो कृपया इस फॉर्म को भरें।