टेक्नोलॉजी का उपयोग,ऑनलाइन खोज और डिजिटल नियमों को तय करने का प्रत्येक परिवार का अपना तरीका होता है. इसी कारण से हम माता-पिता और अभिभावको को विभिन्न विकल्प और कंट्रोल प्रदान करते है ताकि उन्हें अपने परिवार के लिए श्रेष्ठ YouTube अनुभव तय करने में सहायता मिल सकें.
संसाधन
YouTube Kids
YouTube Kids एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बच्चों को अपनी पसंद के ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सुरक्षित और आसान प्लैटफ़ॉर्म प्रदान करने के हेतु से इसे 2015 में लॉन्च किया गया था. बच्चों के लिए अलग से तैयार किया गया यह ऐप्लिकेशन, YouTube का ही एक फ़िल्टर किया हुआ वर्शन है. इस पर YouTube की मुख्य वेबसाइट और ऐप्लिकेशन के मुकाबले, काफ़ी कम चैनल और वीडियो मौजूद हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम दुनिया भर के बच्चों को उनकी उम्र, दिलचस्पी, और नैतिक मूल्यों से जुड़ी अपनी नीतियों के हिसाब से सही वीडियो दिखाना चाहते हैं.
हर हफ़्ते लाखों दर्शक YouTube Kids का इस्तेमाल करते हैं. हम हर तरह के माता-पिता के लिए कई तरीके उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं, ताकि उनके बच्चे और परिवार की ज़रूरतों के हिसाब से सही अनुभव दिया जा सके. माता-पिता, उम्र के हिसाब से तय किए गए तीन कॉन्टेंट लेवल (प्रीस्कूल वाले बच्चों, छोटे बच्चों, और बड़े बच्चों के लिए) में से चुन सकते हैं या सिर्फ़ ऐसे वीडियो, चैनलों, और वीडियो का कलेक्शन भी चुन सकते हैं जो वे अपने बच्चे को दिखाना चाहते हैं.
संसाधन
माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव
साल 2021 में, हम उन माता-पिता के लिए नया विकल्प लेकर आए जिन्हें लगता है कि उनके ट्वीन (10-13 साल की उम्र के बच्चे) या किशोर, निगरानी में रखे गए खाते के साथ YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों को YouTube का ऐक्सेस देने से पहले, माता-पिता उनके Google खाते को अपने खाते से जोड़ते हैं. इसके बाद, कॉन्टेंट सेटिंग में जाकर माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि कौनसा कॉन्टेंट देखने की अनुमति देनी है. ये सेटिंग, ट्वीन और किशोरों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट की रेटिंग से जुड़ी होती हैं.
इससे बच्चे को काफ़ी हद तक YouTube के फ़्लैगशिप ऐप्लिकेशन और वेबसाइट जैसा ही अनुभव मिलेगा. हालांकि, YouTube Kids का इस्तेमाल करते रहने से बच्चे को कई चीज़ों का पता चल जाएगा, जैसे कि किस तरह का कॉन्टेंट ढूंढा और देखा जा सकता है, कौनसी सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं, डिफ़ॉल्ट खाता सेटिंग, और अनचाहे विज्ञापनों से सुरक्षा कैसे करनी है. Family Link से भी इसी तरह का अनुभव मिलता है. यह बच्चों को ऑनलाइन खेलने, चीज़ों को सीखने, और एक्सप्लोर करने में मदद करने के लिए, माता-पिता को बेहतर कंट्रोल की सुविधा देता है.